परीक्षा में फेल होने वाले खिलाड़ी को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

खेल विभाग ने सरकारी स्कूलों के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:02 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:02 AM (IST)
परीक्षा में फेल होने वाले खिलाड़ी को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति
परीक्षा में फेल होने वाले खिलाड़ी को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

महेंद्र सिंह मेहरा, सिरसा। खेल विभाग ने सरकारी स्कूलों के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने के लिए नियमों में बदलाव किया है। जिसके तहत राज्य स्तर पर भाग लेने वाले अनुसूचित जाति के खिलाड़ी को परीक्षा में फेल होने पर छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। जिसको लेकर खेल विभाग ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों को 15 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर खेल विभाग द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है। जिसके तहत महिला खिलाड़ी को 30 हजार रुपये व पुरूष खिलाड़ी को 18 हजार रुपये राशि दी जाती है। ----- 1500 खिलाड़ियों ने लिया भाग

स्कूलों में खेलों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल स्तरीय खंड स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। खेलकूद प्रतियोगिता महिला व पुरूष आयु वर्ग में अंडर 11, 14, 17, 19 में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित होती है। जिसमें राज्य स्तर पर पिछले साल जिले में 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इनमें से सबसे अधिक अनुसूचित जाति के करीब 500 खिलाड़ी भाग लेते हैं। --- वेरिफिकेशन करेंगे खेल इंचार्ज

राज्य स्तर पर भाग लेने वाले अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों को 15 दिसंबर तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होगा। राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी का शिक्षा विभाग के खेल इंचार्ज वेरिफिकेशन करेंगे। इसके बाद ही खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे। जिससे आवेदन करने में फर्जीवाड़ा रोका जा सके। --- राज्य स्तर पर भाग लेने वाले अनुसूचित जाति के खिलाड़ी को खेल विभाग द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है। अगर कोई खिलाड़ी किसी कक्षा में फेल होगा। उस खिलाड़ी को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। खिलाड़ी को आवेदन से पहले खेल प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है।

- हरबंस, खेल इंचार्ज, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सिरसा

chat bot
आपका साथी