जिलावासियों ने शहीद ऊधम सिंह को किए श्रद्धासुमन अर्पित

शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर जिलेभर में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम किए गए। इसी कड़ी में सिरसा में आंबेडकर चौक के निकट स्थित शहीद ऊधम सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:45 AM (IST)
जिलावासियों ने शहीद ऊधम सिंह को किए श्रद्धासुमन अर्पित
जिलावासियों ने शहीद ऊधम सिंह को किए श्रद्धासुमन अर्पित

जागरण संवाददाता, सिरसा : शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर जिलेभर में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम किए गए। इसी कड़ी में सिरसा में आंबेडकर चौक के निकट स्थित शहीद ऊधम सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा हुई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने शहीद ऊधम सिंह को नमन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीदों के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने व देश की प्रगति में अपना योगदान दें। इस मौके पर सुरेन्द्र बांसल, प्रो. लिम्बा, केहर सिंह कंबोज, राजकुमार चन्दा, सुनील बोमरा, श्यामलाल वमर, बृजलाल घोड़ेला, संजय चावरिया, फकीर चंद, विजय शमर, सुभाष खत्री, प्रवीण शमर, ओमप्रकाश शमर, वेद सैनी सावनपुरा, प्रेम कच्छावा, उमेद सैन, सतपाल सोनी, मा. सतनाम कंबोज, सतपाल सिंह, सुभाष चंद्र, प्रकाश चांदल, राजकुमार, धीरज कंबोज, दीदार सिंह मौजूद रहे।

रानियां में कंबोज सभा ने दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, रानियां : नानुआना रोड स्थित कंबोज सभा कार्यालय में शहीद ऊधम सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहीद ऊधम सिंह के 81वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। ट्रस्ट प्रधान जसवंत जज ट्रस्ट के महासचिव सतनाम चन्द कम्बोज ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद ऊधम सिंह ने अपनी कुर्बानी दी थी। इस दौरान रामचन्द, बूटा सिंह थिन्द, स्वर्ण सिंह जज , रघुवीर गोबिन्दपुरा , वरियाम चन्द धन्जू, बलदेव सिंह जोसन , मास्टर गुरदेव सिंह, निर्मल वड़ैच, हरपाल सिंह, जोगिन्द्र सिंह, रघुवीर मिरोक, भुवनेश मेहता , पार्षद गोबिन्द सिंह, विक्रम सामा, वजीर सिंह अभोली, हरकिशन लाल ढोट, जोगिन्द्र सिंह थिन्द, बलविन्द्र खिन्डा, आत्म चन्द, कर्म सिंह चन्दी, केवल सामा मौजूद रहे।

बलिदान दिवस पर भारतीय सेवा संघ ने किया पौधारोपण

संवाद सहयोगी, डबवाली: शनिवार को शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर अखिल भारतीय सेवा संघ की दोनों शाखाओं की ओर से रामलीला ग्राउंड में विनोद कुमार जिन्दल के सानिध्य में पौधारोपण किया गया। जिदल ने पौधारोपण के पश्चात पौधों को संभालने की बात कही तो संस्था के अध्यक्ष कृष्ण कामरा निराला ने कहा कि पौधे गिनती में चाहे कम लगाओ लेकिन उनको बड़ा करना जरूरी है। मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला शाखा की अध्यक्ष कमलेश कामरा, मंगत राय गर्ग, अशोक पाहूजा, डा. अनुपम सेतिया, नवदीप गौरव, सोम प्रकाश शर्मा, सतभूषण ग्रोवर, सुमित कामरा, मौलिक गर्ग, टीना कटारिया, प्रियंका शर्मा, मीनू कक्कड़, रीशू पाहुजा, रश्मि टक्कर, चीना गर्ग, चंचल ईश पुजानी, सुमन राजपूत, रश्मि अरोड़ा, मोहिनी ग्रोवर, शालू गर्ग, आशा मिढ़ा व ममता कोचर मौजूद थे।

शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर 147 यूनिट रक्तदान

संवाद सहयोगी, डबवाली: वरच्युस क्लब इंडिया एवं कंबोज समाज की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदानी शिक्षक मनोज कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। शिविर में पहुंची पीतमपुरा ब्लड सेंटर दिल्ली की टीम ने 97 तथा गुप्ता ब्लड बैंक बठिडा की टीम ने 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा रक्तदान सोसायटी के संस्थापक सुरेंद्र सिगला, मास्टर नवीन नागपाल, एनजीओ अपने के आशु सिगला, हरीश सेठी व मुकेश कुमार सहित सभी रक्तदाताओं को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

शहीद ऊधम सिंह प्रतिमा का अनावरण

संवाद सहयोग, रानियां: शहर के पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित शहीद ऊधम सिंह पार्क में स्थापित प्रतिमा का अनावरण किया गया। तरण क्लब द्वारा गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने रक्तदान करके शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर सब इंस्पेक्टर राज कुमार, सुरेश सिगला, जिला पार्षद जरनैल सिंह चंदी, डा. तरसेम सिंह, पुष्पेंद्र सिंह उपस्थित थे। युवा क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : शहीद उधम सिंह युवा क्लब रत्ताखेड़ा द्वारा शहीद ऊधम सिंह के बलिदान दिवस पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर डेरा बाबा भूमणशाह रत्ताखेड़ा में बाबा हरिदास ने पौधारोपण की शुरूआत की। शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर क्लब प्रधान संतलाल सेंडी थिद, अजय शेखू खेड़ा, रंजीत कंबोज, सुनील थिद, मोहन कंबोज, विजय नाथ ,गौतम नाथ, दीपक नाथ मौजूद रहे ।

डेरा बाबा भूमणशाह में किया रक्तदान, लगाए पौधे

जागरण संवाददाता, सिरसा : मुख्य डेरा बाबा भूमण शाह ग्राम बाबा भूमणशाह ( संगर साधा) सिरसा में शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर रक्तदान व पौधारोपण किया गया। शिविर का शुभारंभ डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्म दास महाराज ने किया। जिला प्रशासन की ओर से विशिष्ट अतिथि एसडीएम जयवीर यादव उपस्थित थे। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की चिकित्सा टीम ने 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने रक्तदान करके धरा को हरा-भरा करने का संकल्प लिया संकल्प लिया। बाबा ब्रह्म दास महाराज ने श्रद्धालुओं को रक्तदान के पश्चात एक एक पौधा प्रसाद के रूप में वितरित किया। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद की सेवा करना और बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए हम सब को मिलकर को धरा को हरा भरा करना होगा।

नेजाडेला खुर्द में ग्रामीणों ने किया माल्यार्पण

संवाद सहयोगी, बड़ागुढ़ा : गांव नेजाडेला खुर्द में शहीद ऊधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान राम नारायण, उप प्रधान लाल चंद मिरोक, लाल चंद जईया, प्रेम चंद, मास्टर मोहन लाल, अशोक कुमार, नेक चंद, विजय कुमार, रणजीत कंबोज, अनिल कुमार, हरिकृष्ण लाल सहित अनेक लोगों ने शहीद ऊधम सिंह पार्क में लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इससे पहले पार्क की साफ सफाई की गई और प्रतिमा को फूलों से सजाया गया।

श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन

संवाद सहयोगी, बड़ागुढ़ा : गांव बप्पां में शहीद ऊधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब में मास्टर सुभाष जोसन, अमीर चंद, रमन थिद, सुरेंद्र जोसन, मास्टर लाल चंद, लाभ चंद, लाल चंद, हंस राज, दीपक जोसन, गुरदयाल चंद आदि ने दरबार साहिब में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नतमस्तक होकर माथा टेका। ग्रंथी बाबा कृष्ण सिंह ने सुखमणि साहिब के पाठ का भोग पर अरदास विनती की।

सदियों तक मिसाल रहेगा शहीद उधम सिंह का बलिदान

जागरण संवाददाता, सिरसा :चौटाला बिजली घर का घेराव चौथे दिन भी जारी रहा। चौथे दिन धरनारत लोगों ने शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। का. फगोडिय़ा ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह का बलिदान सदियों तक अमर रहेगा। का. फगोडिय़ा ने कहा कि बिजली निगम के एसडीओ कह रहे हैं कि सोमवार को कार्य शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन प्रशासन की लचर व्यवस्था का इससे बड़ा और क्या उदाहरण हो सकता है, जहां सात दिन में लाइट की व्यवस्था करनी चाहिए थी, वहां 15 दिन बीत जाने के बावजूद लाइट की व्यवस्था करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। अब सवाल यह नहीं है कि निगम सोमवार को कार्य शुरू कर देगा और किसान धरना स्थल से उठ जाएंगे। निगम पर किसी भी सूरत में भरोसा नहीं किया जा सकता। जब तक ढाणियों में गांव की लाइट नहीं चलेगी, तमाम किसान नौजवान साथी डटे रहेंगे।

chat bot
आपका साथी