कपास मंडी में सब्जी मंडी शिफ्ट का रास्ता साफ

एक घंटे में 80 लोगों को सब्जी व फल खरीदने की इजाजत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:50 AM (IST)
कपास मंडी में सब्जी मंडी शिफ्ट का रास्ता साफ
कपास मंडी में सब्जी मंडी शिफ्ट का रास्ता साफ

एक घंटे में 80 लोगों को सब्जी व फल खरीदने की इजाजत जागरण संवाददाता, सिरसा:

कपास मंडी में सब्जी मंडी लगाने को लेकर सब्जी एवं फल आढ़तियों व मार्केट कमेटी अधिकारियों में सहमति बन गई है। कपास मंडी में सोमवार से सब्जी व फल की बोली होगी। मंडी में शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा। जिसके लिए एक घंटे में 80 रेहड़ी व सब्जी विक्रेताओं को प्रवेश करने दिया जाएगा। इसी के साथ सब्जी आढ़ती व सब्जी खरीदने वालों को डबल मास्क लगाना होगा। वहीं सैनिटाइजर का समय समय पर छिड़काव किया जाएगा। जिसके लिए सभी आढ़तियों को निर्देश जारी कर दिए गये हैं। आढ़ती सब्जी मंडी से रविवार को कपास मंडी शिफ्ट करने का कार्य करेंगे। सब्जी मंडी के लिए 800 पास जारी किए गये हैं। जिसके तहत एक दिन 400 व दूसरे दिन 400 पास मान्य होंगे। अभी एक गेट खोलने पर बनी सहमति

सब्जी मंडी को लेकर पहले असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। मार्केट कमेटी के अधिकारी व सब्जी मंडी के आढ़तियों में सहमति नहीं बनी। आढ़तियों ने कपास मंडी के दोनों गेट खोलने की शर्त रखी हुई थी। अब मंडी का एक गेट ही खुला रहेगा। जबकि दूसरा गेट जरूरत पड़ने पर ही खोला जाएगा। गौरतलब है कि सब्जी मंडी में जगह की कमी थी। कोरोना संक्रमण को लेकर शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा था। इस पर जिला प्रशासन ने कपास मंडी में सब्जी मंडी को शिफ्ट करवाने का फैसला लिया। कपास मंडी में सोमवार को सब्जी मंडी लगेगी। जिसके लिए आढ़तियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। मंडी का अभी एक गेट ही खुला रहेगा। जरूरत पड़ने पर ही दूसरा गेट खोला जाएगा। मंडी में शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए एक घंटे में 80 लोगों को ही सब्जी व फल खरीदने की इजाजत दी जाएगी।

विकास सेतिया, सचिव, मार्केट कमेटी, सिरसा

chat bot
आपका साथी