गो सेवा दल के युवाओं ने सात दिन में तोड़ा गोशाला का जर्जर भवन

गो सेवा दल के जरिये रिसालियाखेड़ा गांव के युवा सामाजिक सहभागिता का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 06:07 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 06:07 AM (IST)
गो सेवा दल के युवाओं ने सात दिन में तोड़ा गोशाला का जर्जर भवन
गो सेवा दल के युवाओं ने सात दिन में तोड़ा गोशाला का जर्जर भवन

संवाद सहयोगी, डबवाली : गो सेवा दल के जरिये रिसालियाखेड़ा गांव के युवा सामाजिक सहभागिता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से गोशाला में जर्जर भवन को हटाने में लगे हैं। प्रबंधन कमेटी भवन को ठेके पर तुड़वाना चाहती थी। ठेकेदार ने तोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये मांगे थे। जब बात गो सेवा दल को पता चली तो उन्होंने लॉकडाउन को सेवा काल के रूप में मनाने का फैसला लिया। युवक रोज सुबह नौ बजे गोशाला आते, शाम को पांच बजे तक काम करते। सात दिन में युवाओं ने गोशाला में बने दो बड़े गैराज तोड़ दिए। गोशाला के डेढ़ लाख रुपये बचाए, साथ ही ईंटों को सुरक्षित निकाल लिया। युवाओं ने गैराज के पुन: निर्माण के लिए चंदा जुटाना शुरू कर दिया।

----

इन युवाओं ने किया कार्य गोसेवा दल से जुड़े रविद्र पारीक, देवदत्त मूंड, योगेश नागवान, अमित जोशी, मनीष, मोनू मूंड, अनिल, ऋषि पारीक, दिनेश स्वामी, प्रवीण, मुकेश, साजन सहू, मनीष पारीक, रजत पारीक, संदीप पारीक, प्रकाश सिलग, भूपिद्र पारीक, भीम मांडन, राहुल, संजय, मुकेश, नरेश, कुलदीप, अरुण, मुरारी पारीक, अनिल मूंड, रवि ने गौशाला का जर्जर भवन गिराने में मदद की। रविद्र के मुताबिक पिछले करीब छह सालों से उपरोक्त युवा गौशाला में सेवा कर रहे हैं। ----

1000 गायों का पालन

रविद्र पारीक के मुताबिक गांव रिसालियाखेड़ा में गोशाला काफी पुरानी है। इस वक्त 1000 गाय गोशाला में है। नए भवन में आइसीयू वार्ड तथा अन्य वार्डों का निर्माण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी