दो जगह अवैध रूप से बनाई जा रही कालोनी को जेसीबी से तोड़ा

नगर योजनाकार विभाग ने बेगू रोड पर जगदंबे पेपर मील के सामने शक्तिन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:33 PM (IST)
दो जगह अवैध रूप से बनाई जा रही कालोनी को जेसीबी से तोड़ा
दो जगह अवैध रूप से बनाई जा रही कालोनी को जेसीबी से तोड़ा

जागरण संवाददाता, सिरसा: नगर योजनाकार विभाग ने बेगू रोड पर जगदंबे पेपर मील के सामने शक्तिनगर व पेपर मील के पीछे अवैध रूप से बनाई जा रही कालोनी को तोड़ दिया गया। डीपीटी राजकीर्ति की उपस्थिति में दोनों कालोनी में बनी कच्ची व पक्की सड़कों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। कालोनी को तोड़ने से पहले भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान विभाग के जेई निरंजन सिंह, सत्यवान, धर्मपाल व पटवारी रामचंद्र शर्मा व शमशेर सिंह मौजूद रहे।

-- नोटिस भी भेजा गया

नगर योजनाकार विभाग द्वारा बेगू रोड पर शक्तिनगर में साढ़े तीन एकड़ में व पेपर मील के पीछे डेढ़ एकड़ में अवैध रूप से कालोनी बनाई जा रही थी। इस बार कालोनी बनाने वाले व्यक्तियों को दो बार नोटिस भेजा गया। इसी के साथ पुलिस कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत भेजी गई। नगर योजनाकार राजकीर्ति ने मंगलवार को मौके पर पहुंची। उन्होंने कालोनी को जेसीबी तोड़वा दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में जहां भी अवैध कालोनी बनाई गई। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी