एसपी से मिले आढ़ती, बोले - मंडी में बढ़ रही है चोरी की वारदातें, नहीं हो रही पुलिस कार्रवाई

अनाज मंडी में चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए व श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:03 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:03 AM (IST)
एसपी से मिले आढ़ती, बोले - मंडी में बढ़ रही है चोरी की वारदातें, नहीं हो रही पुलिस कार्रवाई
एसपी से मिले आढ़ती, बोले - मंडी में बढ़ रही है चोरी की वारदातें, नहीं हो रही पुलिस कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सिरसा : अनाज मंडी में चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए व शहर थाना में चोरी के मुकद्दमों में कार्रवाई की मांग को लेकर द आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान हरदीप सरकारिया के नेतृत्व में आढ़ती पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा मुख्य रूप से पहुंचे। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया ने कहा कि अनाज मंडी में पिछले तीन वर्ष में चोरी के जितने भी मामले हुए है, उनमें मुकदमा दर्ज करने के अतिरिक्त पुलिस प्रशासन ने कुछ भी नहीं किया। जिसके चलते आढ़ती पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे है।

प्रधान ने कहा कि जून महीने में फूलचंद मुकेश कुमार फर्म के 127 बैग ग्वार चोरी हो गया। वहीं अप्रैल महीने में भी चोरी की वारदात हुई। इससे पहले फरवरी महीने में दो वारदातें हुई। जुलाई महीने तथा बीते वर्ष भी चोरी की कई वारदातें हुई लेकिन किसी भी वारदात का सुराग नहीं लगा है। वर्ष 2019 में कपास मंडी में एक साथ 27 दुकानों के ताले टूटे थे, उसमें भी पुलिस के हाथ खाली है। सरकारिया ने कहा कि वे तीन दिनों का अल्टीमेटम दे रहे है, उसके बाद अनाज मंडी को बंद कर देंगे। वहीं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल आढ़तियों के साथ है। चोरी की समस्या केवल अनाज मंडी में ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में है। आढ़तियों के समर्थन में हमें अगर पूरा सिरसा बंद करना पड़ा तो वो भी करेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव कश्मीर कंबोज व उप प्रधान सुधीर ललित, धान एसोसिएशन के प्रधान गौरव गोयल, आढ़ती मनोहर मेहता, अनिरूद्ध, मुकेश गोयल, विपिन बांसल, चमनलाल मोंगा, सुरेश कुमार, बालकिशन, विनोद कुमार, संजय कुमार, गगन मानकटाला, अजय गोयल, प्रबंधक नरेंद्र सेठी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी