एडवोकेट ने घर पर पर्यावरण का संदेश को लेकर बनाई पेंटिग

एडवोकेट प्रवीण शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने घर के मुख्य प्रवेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:24 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:24 AM (IST)
एडवोकेट ने घर पर पर्यावरण का संदेश को लेकर बनाई पेंटिग
एडवोकेट ने घर पर पर्यावरण का संदेश को लेकर बनाई पेंटिग

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद: एडवोकेट प्रवीण शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर चित्रकारी कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है। अपने घर के मुख्य द्वार पर उपरोक्त पेंटिग को बनाने में उनको तीन दिन का समय लगा।

उपरोक्त पेंटिग में एडवोकेट शर्मा ने पौधे लगाने, पेड़ न काटना, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण रोकना, जीव संरक्षण, ऊर्जा संचय, साफ-सफाई, पालीथिन का इस्तेमाल बंद करना आदि विषयों पर संदेश दिए है। प्रवीण शर्मा टीम मिशन ग्रीन के अध्यक्ष भी है। उनका कहना है कि हमें हर रोज पर्यावरण दिवस मनाना चाहिए पर्यावरण दिवस का मतलब सिर्फ और सिर्फ पौधारोपण ही नहीं बल्कि पानी बचाना, ऊर्जा बचाना, पालीथिन की जगह कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना, अपने चारों ओर साफ सफाई रखना, जहरीले पदार्थ खुली हवा में न जलाना के कार्य भी शामिल है। जो पर्यावरण को शुद्ध और साफ करतें है और ये सब काम हर रोज करके हम हर रोज पर्यावरण दिवस मना सकते है।

chat bot
आपका साथी