विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जांच कैंप आयोजित

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल में जांच कैंप का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:54 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:54 AM (IST)
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जांच कैंप आयोजित
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जांच कैंप आयोजित

जागरण संवाददाता, सिरसा : विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल में जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन डा. रोहताश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हेपेटाइटिस काला पीलिया का इलाज नागरिक अस्पताल में मुफ्त किया जा रहा है जिसके लिए दवाओं व टेस्ट के लिए कूपन मरीजों को फ्री में उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस अवसर पर सीनियर कंसल्ट डा. सूरजभान कंबोज ने बताया कि हेपेटाइटिस बी एवं सी का इलाज संभव है। इस अवसर पर जिला कारागार सिरसा, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जांच कैंप का आयोजन किया गया। काला पीलिया बीमारी के लक्षण बचाव एवं इलाज बारी लोगों को जागरूक किया गया

-----------

जून तक मिले 1629 मरीज पाजिटिव इस मौके पर उप सिविल सर्जन डा. विपुल गुप्ता ने बताया कि जून 2021 तक 1629 मरीज पाजिटिव पाए गए। जिनमें से 1519 मरीजों द्वारा अपना इलाज पूर्ण कर लिया है वह शेष मरीजों का इलाज नागरिक अस्पताल सिरसा में चल रहा है। अब तक जिला जेल में 90 स्क्रीनिग कैंप लगाए जा चुके हैं तथा 4090 जेल बंदियों की जांच करते हुए 587 बंदियों को इस बीमारी से ग्रस्त पाया गया है जिसमें से 96 बंदियों का इलाज पूर्ण कर लिया गया है एवं शेष मरीजों का इलाज जारी है। ------------- विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर सीएचसी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संवाद सहयोगी, बड़ागुढ़ा : विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागुढ़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा. अश्वनी कुमार ने बताया कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस की 2021 की थीम है हेपेटाइटिस कांट वेट यानी कि हेपेटाइटिस अब इंतजार नहीं कर सकता। इस अवसर पर रामगोपाल शर्मा ब्लॉक आशा कोआर्डिनेटर, नवजोत कौर, अनीता रानी स्टाफ नर्स, अनिल कुमार, सुमेर चंद एमपीएचडब्ल्यू मेल, अमृत पाल कौर, रमनप्रीत कौर सतपाल सिंह, बादल सिंह, रणजीत सिंह, वरुण कुमार, देवेन्द्र कुमार, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी