जिले में लगेंगी 31 पटाखों की अस्थाई स्टाल

पंचायत भवन में दीपावली एवं गुरु पर्व पर अस्थाई पटाखा स्टाल के लिए अस्था

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:27 PM (IST)
जिले में लगेंगी 31 पटाखों की अस्थाई स्टाल
जिले में लगेंगी 31 पटाखों की अस्थाई स्टाल

जागरण संवाददाता, सिरसा :

पंचायत भवन में दीपावली एवं गुरु पर्व पर अस्थाई पटाखा स्टाल के लिए अस्थायी लाइसेंस के लिए वीरवार को आवेदनकर्ताओं की मौजूदगी में ड्रा निकाला गया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक व अग्निशमन अधिकारी की उपस्थिति में ड्रा निकाला गया।

ईओ एमसी संदीप मलिक ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना के तहत जिला में 31 पटाखों के अस्थाई लाइसेंस के लिए ड्रा निकाला गया है। ड्रा के माध्यम से अस्थाई लाइसेंस अलाट किए गए हैं।

-------------

सिरसा में लगेंगी 12 स्टालें

उन्होंने बताया कि सिरसा के लिए 12, डबवाली के लिए 5, ऐलनाबाद के लिए 7, रानियां के लिए 5 व कालांवाली के लिए 2 अस्थायी लाइसेंस अलाट बारे ड्रा निकाला गया। उन्होंने ने बताया कि यदि न्यायालय, प्रदेश सरकार या एनजीटी की ओर से पटाखों के संबंध में कोई हिदायतें जारी होती हैं, तो अस्थाई पटाखा लाइसेंस के ड्रा के संबंधी में हिदायतों की अनुपालना के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी