अध्यापक संघ ने एसएमसी के खातों को प्राइवेट बैंक में खुलवाने का किया विरोध

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में बैठक खंड शिक्षा अधिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:49 PM (IST)
अध्यापक संघ ने एसएमसी के खातों को प्राइवेट बैंक में खुलवाने का किया विरोध
अध्यापक संघ ने एसएमसी के खातों को प्राइवेट बैंक में खुलवाने का किया विरोध

संवाद सहयोगी, कालांवाली :

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में बैठक खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य विभाग द्वारा दिए गए आदेश अनुसार सभी विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते एचडीएफसी बैंक में खुलवाना था। इस मौके पर एचडीएफसी बैंक मंडी कालांवाली के अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान गुरमीत सिंह व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा खंड कालांवाली के प्रधान सुरेंद्र कुमार, अध्यापक जगदेव सिंह गिल के नेतृत्व में खंड के विद्यालयों द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रस्ताव डालकर एचडीएफसी बैंक में खाता न खुलवाने के लिए व इस कार्यक्रम का पूर्ण बहिष्कार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान गुरमीत सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों के खाते उनके नजदीकी सरकारी बैंक में खुले हुए हैं, यहां पर उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उनके सभी खाते जीरो बैलेंस पर खुले हुए हैं और वहां पर किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं लिया जाता। सभी विद्यालयों को उन बैंक में बैंक संबंधित कार्य करने के लिए बहुत ही आसानी है। परंतु विभाग के तुगलकी फरमान के कारण सभी विद्यालय मुखिया परेशानी में आ गए हैं। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ इसका पूर्ण रूप से विरोध करते हुए इस विशेष बैंक में खाता खुलवाने का पूर्ण बहिष्कार करता है । इसके साथ ही खंड के सभी मुख्य अध्यापकों ने सहमति से इन बैंकों में खाता न खुलवाने का फैसला लिया और खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी विद्यालयों के प्रस्ताव के साथ ज्ञापन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी सिरसा को भेजा गया। इस मौके पर अमरजीत सिंह, जगदीश सिंह, चरणजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी