माता हरकी देवी कालेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित

माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय में टैलेंट शो कार्यक्रम आयोि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:20 AM (IST)
माता हरकी देवी कालेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित
माता हरकी देवी कालेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित

संवाद सहयोगी, ओढां : माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय में टैलेंट शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डा. सुनीता स्याल ने किया। प्राचार्या ने कहा कि हर विद्यार्थी प्रतिभावान होता हैं, अगर कोई अपनी प्रतिभा को बाहर निकालने में सफल हो जाता है तो वह अपने कैरियर को समृद्ध और सु²ढ़ बना सकता है। मंच संचालन रजनीबाला व संदीप कौर ने किया। छात्रा रवीना कौर ने दीपावली के दीए बेचने वाली व कविता ने मनियारी के वेश में चूड़ी बेचने की व कविता ने सामान बेचने वाली लुहारिन और राजबाला ने सब्जी बेचने एवं रवीना ने शराबी की मोनो एक्टिग पेश की। डांस प्रतियोगिता में जसप्रीत, सुखजीत, प्रभजोत, अंजू व कमल ने भाग लिया। जसप्रीत ने गुड़िया पटियाला, सुखजीत ने लोमरगिनी, प्रभजोत ने अथरी जवानी दे मैना ज गेंदा मारके, अंजू ने बिल्लियां अक्खां व कमल ने पतलो गिद्दे विच बरौला नामक गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। गायन प्रतियोगिता में जसप्रीत कौर ने लव यू बेबी, अमन ने हूण शाला बाय गुंजाज, अनिता ने भारत का सलाम शहीदां नू, अंजू ने तू ही भरोसा, तू ही सहारा व मोनिका ने तिया करदी ने सरदारी नामक सोंग पर अपनी प्रस्तुति दी। गायन में कविता ने प्रथम, अमनदीप ने द्वितीय व कविता तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में कविता प्रथम, गगन द्वितीय व संदीप तृतीय स्थान पर रही। कविता पाठ में राजबाला प्रथम, कविता द्वितीय व संदीप तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला में गगन प्रथम, वंदना द्वितीय व अंजू तृतीय स्थान पर रही। डांस में प्रभजोत प्रथम, ऋ चा द्वितीय व जसप्रीत तृतीय स्थान पर रही। मिमिक्त्री में रवीना प्रथम, कविता द्वितीय व कविता तृतीय स्थान पर रही। माइम में कविता प्रथम, अमन द्वितीय व रवीना तीसरे स्थान पर रही। वीडियोग्राफी में गगन प्रथम, संदीप द्वितीय व संदीप तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में डा. बिमला साहू, प्रवीण लता, सुरेन्द्र बिब्यान व प्रियंका मल्होत्रा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी