ट्रैक्टर को व्यवसायिक श्रेणी से बाहर लेना चौ. देवीलाल की नीतियों की जीत : दिग्विजय

जागरण संवाददाता, सिरसा: इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय ¨सह चौटाला ने कहा कि सांसद दुष्यंत ¨सह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Dec 2017 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 23 Dec 2017 06:29 PM (IST)
ट्रैक्टर को व्यवसायिक श्रेणी से बाहर लेना चौ. देवीलाल की नीतियों की जीत : दिग्विजय
ट्रैक्टर को व्यवसायिक श्रेणी से बाहर लेना चौ. देवीलाल की नीतियों की जीत : दिग्विजय

जागरण संवाददाता, सिरसा:

इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय ¨सह चौटाला ने कहा कि सांसद दुष्यंत ¨सह चौटाला, नेता प्रतिपक्ष अभय ¨सह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा व रामपाल माजरा के संयुक्त प्रयासों से ही यह संभव हो सका है कि ट्रैक्टर को गैर व्यवसायिक वाहन की श्रेणी में लेना पड़ा। यह सीधे तौर पर पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की नीतियों की जीत है।दिग्विजय चौटाला हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सांसद दुष्यंत ¨सह चौटाला ने भाजपा सरकार के इस किसान विरोधी निर्णय का डटकर विरोध करते हुए स्वयं ट्रैक्टर लेकर संसद पहुंचे, उससे सरकार को यह सोचने पर विवश होना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शायद ही कभी ट्रैक्टर की सवारी की हो। जब सांसद दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से ट्रैक्टर गैर व्यवसायिक वाहनों की श्रेणी में शामिल किया गया तो सरकार के मुखिया उसका श्रेय स्वयं लेना चाहते हैं जबकि पूरा देश जानता है कि किसानों की लड़ाई लड़ने का काम सांसद दुष्यंत ¨सह चौटाला ने किया। उन्होंने कहा कि इनेलो ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो किसानों, कमेरे, दलित, मजदूरों, युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ते आया है और इसके लिए चाहे उसे सब कुछ न्यौछावर करना पड़ा, इनेलो करेगी। चौटाला ने कहा कि आगामी 7 जनवरी को इनेलो डबवाली हलका में एक रैली आयोजित करेगी जिसमें जनतादल परिवार के सदस्यों को पुन: एक मंच पर संगठित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनेलो किसानों के हित में सदैव संघर्षरत रही है और एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा के हक का पानी लाने के लिए पहले भी संघर्ष कर चुकी है। इसी संघर्ष की कड़ी में आगामी 7 मार्च को नई दिल्ली में रामलीला मैदान में रैली आयोजित करेगी। डबवाली अग्निकांड पर दिग्विजय ¨सह चौटाला ने कहा कि ऐसी त्रासदी देश में कहीं भी नहीं हुई और वे अपनी पूरी पार्टी की ओर से इस अग्निकांड का शिकार हुए लोगों को नमन करते हैं। इस अवसर पर विधायक मक्खनलाल ¨सगला, जिलाध्यक्ष पदम जैन, प्रवक्ता तरसेम मिढा व महावीर शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी