शिक्षा विभाग ने टीजीटी के पद पर पदोन्नति के मांगे केस

जागरण संवाददाता, सिरसा : शिक्षा विभाग शिक्षकों को टीजीटी के पद पर पदोन्नति के लिए प्रक्रिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 04:39 PM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 04:39 PM (IST)
शिक्षा विभाग ने टीजीटी के पद पर पदोन्नति के मांगे केस
शिक्षा विभाग ने टीजीटी के पद पर पदोन्नति के मांगे केस

जागरण संवाददाता, सिरसा : शिक्षा विभाग शिक्षकों को टीजीटी के पद पर पदोन्नति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने अंग्रेजी, साइंस, कला, शारीरिक शिक्षा, होम साइंस, संगीत, उर्दू, संस्कृत व पंजाबी विषय के शिक्षकों को पदोन्नति दी जाएगी। जिसको लेकर विभाग ने पूर्णकालिक से पदोन्नति के लिए मामलों को आमंत्रित करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी है। जिसको लेकर निदेशक मौलिक शिक्षा ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं। 7 मई तक होंगे जमा

शिक्षा विभाग में इच्छुक योग्य शिक्षक संबंधित पदोन्नति में निर्धारित प्रारूप में भरे हुए अपने पदोन्नति के मामलों को 7 मई तक जमा कर सकते हैं। जिस पर 11 मई को जिला शिक्षा अधिकारी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को पदोन्नति के मामलों को प्रस्तुत करेगा। जिसके जांच के बाद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा को सौंपे जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी जांच के बाद 24 मई को निदेशालय में पदोन्नति के मामले भेजे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने टीजीटी के पद पर पदोन्नति के केस मांगे गये हैं। जिनको जांच के बाद निदेशालय को भेजे जाएंगे।

डा. यज्ञदत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी