निगम प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करे: एसएस बेदी

जागरण संवाददाता सिरसा ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा मीटर टेस्टिग ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 12:08 AM (IST)
निगम प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करे: एसएस बेदी
निगम प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करे: एसएस बेदी

जागरण संवाददाता, सिरसा: ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा मीटर टेस्टिग लैब सिरसा में अनियमितता के विरोध में धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन धरने की अध्यक्षता सब अर्बन यूनिट के प्रधान जोगिद्र सिंह ने की। प्रदर्शन में विभाग की नाथूसरी सब डिविजन, रानियां सब डिविजन, ऐलनाबाद सब डिविजन, कालांवाली, सिटी सिरसा तथा इंडस्ट्रियल एरिया सिरसा के कच्चे व पक्के कर्मचारियों ने भाग लिया। धरनारत कर्मचारियों ने कहा कि मीटर टेस्टिग लैब को अधिकारियों ने भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रख दिया है, जिसे वे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण उनके दो ईमानदार कर्मचारियों को बलि का बकरा बनना पड़ा और उनका तबादला हिसार तथा गुरुग्राम कर दिया गया, जिसे तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। कर्मचारियों ने मांग की है कि लैब में चल रहे भ्रष्टाचार की जांच तो चल रही है, लेकिन इस जांच को किसी अन्य विभाग के अधिकारी से करवाया जाए। कर्मचारियों ने चेताया है कि जब तक तबादला किए गए दोनों कर्मचारियों को वापिस नहीं बुलाया जाता और जांच में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे धरना जारी रखेंगे। इस मौके पर कर्मचारी नेता एसएस बेदी, कर्णी सिंह भाटी, एसकेएस के प्रधान मदनलाल खोथ, राजेश भाकर, ऐलनाबाद से हरिकिशन कंबोज, हरदीप सिंह, रवि कुमार, विपिन शर्मा, सिटी से मीत सिंह, डबवाली से जसविद्र कुमार, रोहताश कुमार, नाथूसरी से कुलदीप सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी