11 जुलाई को पंचकूला में गरजेंगे कामगार, बोर्ड के पैसे का लेंगे हिसाब

संवाद सहयोगी, डबवाली: भवन निर्माण कामगार यूनियन ब्लॉक डबवाली की जनरल बॉडी की बैठक बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 06:15 PM (IST)
11 जुलाई को पंचकूला में गरजेंगे कामगार, बोर्ड के पैसे का लेंगे हिसाब
11 जुलाई को पंचकूला में गरजेंगे कामगार, बोर्ड के पैसे का लेंगे हिसाब

संवाद सहयोगी, डबवाली:

भवन निर्माण कामगार यूनियन ब्लॉक डबवाली की जनरल बॉडी की बैठक बुधवार को डबवाली के गुरुद्वारा बाबा विश्वकर्मा में हुई। बैठक में ब्लॉक प्रधान पाला राम, ओमप्रकाश अनेजा, कृष्ण सैनी, जिला सचिव नत्थू राम भारुखेड़ा शामिल हुए। मजदूर नेताओं ने कहा कि जागरुकता सम्मेलन के नाम पर मजदूरों का शोषण हो रहा है। फर्जी रजिस्ट्रेशन के जरिए बोर्ड के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। असल में पंजीकरण उसी का होना चाहिए जो भवन निर्माण में काम करता हो। लेकिन बिना किसी वेरिफिकेशन के फार्म लिए जा रहे हैं, जबकि दस्तावेज भी पूरे नहीं हैं।

मजदूर नेताओं ने आरोप लगाया कि जागरूकता के नाम पर राजनीतिक सम्मेलनों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी पैसे की बर्बादी की जा रही है। दूसरी ओर छात्रवृत्ति का पैसे लेने के हकदार भवन निर्माण कामगारों को यह कहकर वंचित कर दिया जाता है कि जिन मजदूरों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। जबकि सभी मजदूरों के बच्चे सरकारी स्कूल में ही जाते हैं। तमाम समस्याओं को लेकर भवन निर्माण कामगार यूनियन ने फैसला लिया कि 11 जुलाई को पंचकूला में बोर्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करके पैसे का हिसाब मांगा जाएगा। इस अवसर पर राज¨वद्र, राजू, पुरुषोत्तम, गुरमीत ¨सह, हेमराज मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी