रिसालियाखेड़ा गांव में युवती की संदिग्ध मौत, पिता का आरोप-ससुरालियों ने गला घोटकर की हत्या

गांव रिसालियाखेड़ा में युवती ममता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:14 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:14 AM (IST)
रिसालियाखेड़ा गांव में युवती की संदिग्ध मौत, पिता का आरोप-ससुरालियों ने गला घोटकर की हत्या
रिसालियाखेड़ा गांव में युवती की संदिग्ध मौत, पिता का आरोप-ससुरालियों ने गला घोटकर की हत्या

संवाद सहयोगी, डबवाली। गांव रिसालियाखेड़ा में युवती ममता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। स्वजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने उसे गला घोंटकर मार डाला है। सदर थाना पुलिस ने युवती के पिता खारियां निवासी जीत राम के बयान पर गांव रिसालियाखेड़ा निवासी मृतका के पति फकीर चंद, ससुर जगदीश उर्फ पप्पू, सास बिमला देवी, गांव बाजेकां में विवाहित ननद कृष्णा, रीना के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जीत राम के अनुसार उसके तीन बेटियां, एक बेटा है। दो बेटियों ममता तथा पूनम की शादी रिसालियाखेड़ा गांव निवासी जगदीश के बेटों के साथ की थी। बड़ी बेटी ममता फकीर चंद तथा छोटी बेटी पूनम की शादी अजय के साथ 19 दिसंबर 2020 को खारियां गांव में हुई थी। शादी के बाद आरोपित दहेज में बाइक की मांग करने लगे। एक माह पहले पंचायत हुई थी, जिसमें उसने बेटी को फकीरचंद के साथ घर भेज दिया था। 28 जुलाई को वह बेटी को मायके ले आया था। 29 जुलाई को फकीर चंद शराब के नशे में घर आया। ममता के मना करने के बावजूद वह उसे अपने साथ ले गया था। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि ममता की मृत्यु हो गई है। जीत राम ने आरोप लगाया कि उपरोक्त पांचों ने उसकी बेटी को योजना अनुसार गला घोंटकर मार दिया है। शादी के करीब आठ माह बाद ममता की अर्थी उठ गई। गोरीवाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामचंद्र ने बताया कि मृतका ममता के पिता जीत राम के बयान पर पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी