डिजिटल बोर्ड से विद्यार्थी करेंगे पढ़ाई

सरकारी स्कूलों में डिजिटल बोर्ड से विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:36 PM (IST)
डिजिटल बोर्ड से विद्यार्थी करेंगे पढ़ाई
डिजिटल बोर्ड से विद्यार्थी करेंगे पढ़ाई

जागरण संवाददाता, सिरसा :

सरकारी स्कूलों में डिजिटल बोर्ड से विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। इसी कड़ी में जिले के 36 स्कूलों में डिजिटल क्लास रूम में इंटरनेट सुविधा देने के लिए 707505 रुपये की राशि जारी कर दी है। डिजिटल क्लास में आधुनिक पाठ्य सामग्री को बच्चों के लिए बेहद रोचक बनाया गया है। जो कविताएं व पहाड़ा उन्हें रटाया जाता था, उसे अब बच्चे गाकर पढ़ सकेंगे। साउंड सिस्टम और प्रोजेक्टर व टीवी स्क्रीन पर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। जिससे जो कक्षा कभी विद्यार्थियों को बोझिल हुआ करती थी, वहां पढ़ाई आकर्षक करने लगी है। विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

सरकारी स्कूलों में डिजिटल बोर्ड से पाठ्यक्रम में हिदी व अंग्रेजी विषयों के पाठ्यक्रम को शामिल किया हुआ है। शिक्षक कक्षा में जो भी पढ़ाती हैं उसका प्रैक्टिकल भी बच्चों को उसी समय दिखाने व समझाने में सक्षम है। विषयों में अब इक्वेशन के एप्लीकेशन को विजुअल सपोर्ट के साथ क्लास में ही दिखाया जाएगा। जिससे हर क्रिया पर होने वाली प्रतिक्रिया भी उसी समय दिख जाएगा। सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू करने से पूर्व सभी अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन स्कूलों में डिजिटल बोर्ड से पढ़ाई

जिले के राजकीय स्कूल झीड़ी, बड़ागुढ़ा, रोडी, कालुआना, चौटाला, डबवाली, बिजुवाली, राजकीय कन्या स्कूल चौटाला, गोरीवाला, कालुआना, रिसालिया खेड़ा, ऐलनाबाद, भुर्टवाला, धोलपालिया, तलवाड़ा खुर्द, नाथूसरी कलां, दड़बा कलां, गुडिया खेड़ा, जमाल, रूपावास, जलालआना, कालांवाली मंडी, पतली डाबर, नुहियांवाली, पन्नीवाला मोटा, रानिया, खारिया, सिरसा, भारोखा, भावदीन, दडबी, कंवरपुरा, माधोसिघाना व नेजाडेला कलां में डिजिटल रूम तैयार होंगे। जिसके लिए पूरी प्रक्रिया कर ली गई है। विभाग ने बजट भी जारी कर दिया है। समग्र शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार शम्मी ने बताया कि जिले के 36 स्कूलों में डिजिटल बोर्ड के लिए इंटरनेट सुविधा देने के लिए बजट मिला है। डिजिटल बोर्ड से पढ़ाई करने से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी