नई शिक्षा नीति से छात्रों को मिलेगा फायदा : वर्मा

गांव रामनगरिया स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल में जनप्रतिनिधि व स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को नई नीति के बारे में बताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:30 AM (IST)
नई शिक्षा नीति से छात्रों को मिलेगा फायदा : वर्मा
नई शिक्षा नीति से छात्रों को मिलेगा फायदा : वर्मा

चित्र : 02

जागरण संवाददाता, सिरसा

गांव रामनगरिया स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल में जनप्रतिनिधि व स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्यों को नई शिक्षा नीति के बारे में अवगत करवाने के लिए बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड 26 के पार्षद ख्याली राम ने की। स्कूल के मौलिक मुख्याध्यापक मदन वर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति से छात्रों को फायदा मिलेगा। केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने 29 जुलाई 2020 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी है। जिससे स्कूली और उच्च शिक्षा दोनों क्षेत्रों मे बड़े पैमाने पर रुपांतरकारी सुधार के रास्ते खुल गए है यह शिक्षा निति 34 वर्ष पहले 1986 मे लागू हुई शिक्षा नीति की जगह लेगी। यह शिक्षा नीति पहुंच, समानता, साम‌र्थ्य, जवाबदेही व गुणवत्तापूर्ण होगी। इस शिक्षा नीति का उद्देश्य भारतीय लोकाचार में निहित एक वैश्विक सर्वोत्तम शिक्षा प्रणाली का निर्माण करना है। जिसमें भारत एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति में बदल जाएगा। इस शिक्षा नीति मे बच्चों के बचपन की कैसे देखभाल की जाए और शिक्षा ईसीसीई में स्कूल की तत्परता के लिए प्ले आधारित और गतिविधि आधारित शिक्षा होगी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी प्रधान पिकी, वीना रानी, बाबू राम, महेन्द्र सैनी, राज रानी, इंदू रानी, विभा, सोना देवी, कृष्णा, भीम रानी, राम सिंह, पिकी, मीना, अंजू, संतोष व मंजू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी