इग्नू की ऑनलाइन असाइनमेंट जमा न होने पर केंद्र के बाहर पहुंचे विद्यार्थी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:27 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:27 AM (IST)
इग्नू की ऑनलाइन असाइनमेंट जमा न होने पर केंद्र के बाहर पहुंचे विद्यार्थी
इग्नू की ऑनलाइन असाइनमेंट जमा न होने पर केंद्र के बाहर पहुंचे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, सिरसा : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को आनलाइन प्रक्रिया से असाइनमेंट जमा करवाने के निर्देश दिए गए है। लेकिन विद्यार्थियों को दिए गए जीमेल एड्रेस पर असाइनमेंट की पीडीएफ फाइल अपलोड नहीं हो पा रही है। जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशान होकर नेशनल कालेज में स्थित इग्नू सेंटर में पहुंच रहे है। लेकिन यहां भी विद्यार्थियों को कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

इग्नू सेंटर में रविवार को विद्यार्थियों की कक्षाएं लगती थी इसकी के चलते विद्यार्थी असाइनमेंट तैयार कर इग्नू केंद्र के बाहर पहुंच गए। विद्यार्थी संबंधित अधिकारियों से फोन पर जानकारी लेने का भी प्रयास करते रहे लेकिन विद्यार्थियों को कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं विद्यार्थियों रमेश कुमार, संजय, सुखदेव, विकास, सुनीता ने बताया कि जो जीमेल का एड्रेस दिया गया है उस मेल पर पीडीएफ फाइल अपलोड नहीं हो पा रही है। कई विद्यार्थियों की फाइल अपलोड की गई थी लेकिन उनके पास न तो कोई ओटीपी नंबर आया और न ही जमा होने का कोई मैसेज। जबकि 15 जून तक असाइनमेंट जमा करवाने की सूचना मिली है। कोई अधिकारी भी उनको सूचना नहीं दे रहा है। जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी