छात्र संगठन ने बुवान में डा. आंबेडकर की प्रतिमा के विवाद को लेकर सौंपा ज्ञापन

छात्र संगठन डा. आंबेडकर स्टूडेंट आफ इंडिया इकाई चौ. देवीलाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 10:27 PM (IST)
छात्र संगठन ने बुवान में डा. आंबेडकर की प्रतिमा के विवाद को लेकर सौंपा ज्ञापन
छात्र संगठन ने बुवान में डा. आंबेडकर की प्रतिमा के विवाद को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा : छात्र संगठन डा. आंबेडकर स्टूडेंट आफ इंडिया इकाई चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय ने गांव बुवान में बाबा साहब डा. आंबेडकर की प्रतिमा विवाद को लेकर प्रदर्शन किया। इकाई के छात्रों ने तुरंत कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्र संगठन के नेता रविन्द्र बाल्याण, संगठन प्रधान सुरेन्द्र इंदल, उपप्रधान पंकज इंदलिया ने कहा कि 15 अगस्त को गांव बुवान के गुरु रविदास मंदिर के सामने पंचायत की भूमि पर डा. आंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित किया था। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया था। जिला प्रशासन की मौजूदगी में डा. आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से संगठनों द्वारा प्रतिमा ना हटाने व आरोपितों के खिलाफ कानूनी करवाई की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी के साथ फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त का तबादला किया जाए। इस अवसर पर मलकीत रामायण, रवि मिर्जापुर, रवि पनिहारी, गुरचरण सिंह, इंद्रजीत, राहुल, आकाश, रेखा, पूजा व राकेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी