एसबीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर विद्याथि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:55 PM (IST)
एसबीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
एसबीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

संवाद सहयोगी, बड़ागुढ़ा : क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया और उन्हें पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शपथ दिलाई गई। इसी कड़ी में शहीद भगत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागुढ़ा में भी राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक इकबाल सिंह, प्रधानाचार्य जगदीप सिंह व स्टाफ द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में सहयोग के लिए शपथ दिलाई गई।

एसएसटी प्रवक्ता अमनदीप कौर ने दैनिक जागरण द्वारा चलाई जा रही मुहिम पराली का समाधान है समझदारी के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने अभिभावकों को पराली प्रबंधन के बारे में जागरूक करें। पराली जलाने से जहां वायु प्रदूषण होता है वहीं मित्र कीट भी नष्ट होते हैं तथा भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है। विद्यार्थियों ने पराली न जलाएं पर्यावरण बचाएं के नारे लगाए और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में सहयोग करने के लिए शपथ ली।

chat bot
आपका साथी