फ्रेशर पार्टी में झूमे जेसीडी मेमोरियल कालेज के छात्र

जेसीडी विद्यापीठ स्थित जेसीडी मेमोरियल कालेज के कला व जर्नलिज्म विभाग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:35 PM (IST)
फ्रेशर पार्टी में झूमे जेसीडी मेमोरियल कालेज के छात्र
फ्रेशर पार्टी में झूमे जेसीडी मेमोरियल कालेज के छात्र

जागरण संवाददाता, सिरसा : जेसीडी विद्यापीठ स्थित जेसीडी मेमोरियल कालेज के कला व जर्नलिज्म विभाग की तरफ से फ्रेशर पार्टी का आय़ोजन किया गया जिसमें बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष में आए नए विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत जेसीडी की मेनेजिग डायरेक्टर डा. शमीम शर्मा ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. शिखा गोयल ने की। इस दौरान प्राचार्य डा. जय प्रकाश, प्राचार्य डा. दिनेश गुप्ता, प्राचार्य डा. कुलदीप सिंह, प्राचार्या डा. अनुपमा सेतिया, प्राचार्य डा. अरिदम सरकार व डेंटल कालेज के निदेशक डा. राजेश्वर चावला मौजूद थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की ओर से डांस, मिमिक्री, मोनो एक्टिग, सिगिग की प्रस्तुतियां दी गई। मेमोरियल कालेज के संगीत विभागाध्यक्ष डा. अनिल शर्मा व टीम ने संगीत प्रस्तुतियों के दौरान समा बांध दिया। बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों का रैंप वाक भी करवाया गया। प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में से आ‌र्ट्स विभाग में मिस्टर फ्रेशर हरमन सिंह को चुना गया व मिस फ्रेशर नितिशा को चुना गया। मिस्टर पर्सनेलिटी करण व मिस पर्सनेलिटी हिमांशी को चुना गया। मिस्टर इवेंट प्रदीप व मिस इवेंट अपर्णा को चुना गया। इसके साथ ही बीए जर्नलिज्म में से मिस्टर फ्रेशर लवप्रीत व मिस फ्रेशर जीनत को चुना गया। चुने गए विद्यार्थियों को टेग, बैज व क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में प्रिया व शिल्पी जैन शामिल रही। डा. शमीम शर्मा ने कहा कि कालेज लाइफ में अन्य गतिविधियों के साथ-साथ पढ़ाई को ही पहल देनी चाहिए। इस मौके पर बीए विभाग की एचओडी किरण वर्मा, डा. अमरीक गिल, सोमवीर, पपल राम, कांता, सीमा व जर्नलिज्म विभाग से संजय सेठी, पवन भार्गव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी