एवी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने खाजाखेड़ा रोड पर लगाया जाम, बोले- स्कूल कमेटी ने चहेते विद्यार्थियों को दिये अच्छे अंक

सीबीएसई द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर नि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:30 AM (IST)
एवी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने खाजाखेड़ा रोड पर लगाया जाम, बोले- स्कूल कमेटी ने चहेते विद्यार्थियों को दिये अच्छे अंक
एवी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने खाजाखेड़ा रोड पर लगाया जाम, बोले- स्कूल कमेटी ने चहेते विद्यार्थियों को दिये अच्छे अंक

जागरण संवाददाता, सिरसा : सीबीएसई द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा स्कूल प्रबंधन पर कम नंबर देने को लेकर विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को एवी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने खाजाखेड़ा रोड पर एकत्रित होकर जाम लगाया। विद्यार्थियों का आरोप है कि स्कूल कमेटी द्वारा चहेते कुछ विद्यार्थियों को अच्छे अंक देकर पास कर दिया। अधिकतर विद्यार्थियों की सबसे आसान पेपर में री-अपीयर निकाल दी। विद्यार्थी को हगांमा करता देख उनकी समस्या जाने के लिए उपप्रधानाचार्य बिशंभर दयाल मौके पर पहुंचे। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें 12वीं कक्षा के सबसे आसान विषय संगीत में री- अपीयर दी गई है। जिन विद्यार्थियों के 80 फीसद अंक उनकी भी री-अपीयर दे रखी है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इसमें स्कूूल कुछ नहीं कर सकता, बोर्ड द्वारा ही परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। अगर परीक्षा परिणाम मे नंबर कम है तो लिखित में शिकायत दे दो, स्कूल द्वारा उसे बोर्ड के पास भेज दिया जाएंगा। विद्यार्थियों ने कहा जब तक बोर्ड का जवाब आएगा हमारा कालेज का एक साल खराब हो जाएगा। विद्यार्थी ने दोपहर तीन बजे तक धरना प्रदर्शन किया।

-------------

बोर्ड नंबरों से असंतुष्ट विद्यार्थियों के विरोध का दूसरा है मामला

बीती 31 जुलाई को महाराजा अग्रसेन स्कूल में अभिभावकों द्वारा स्कूल अध्यापकों पर आरोप था कि जिन विद्यार्थियों ने उनसे ट्यूशन ली है उनके ही बोर्ड परीक्षाओं के नंबर अच्छे गए है। अन्य विद्यार्थियों के कम नंबर भेजे गए है। जिस पर ट्रस्ट संचालक ने अभिभावकों को स्कूल के खर्च पर विद्यार्थियों को परीक्षा दिलवाने की बात कही और इस मामले में अध्यापकों की जांच करने को कहा था। जिसके बाद अभिभावक मानने थे।

-------------

उप प्रधानाचार्य बिशंभर दयाल ने कहा कि स्कूल के आर्टस संकाय के 36 विद्यार्थी पढ़ते है जिनमें से जिनमें से करीब 33 विद्यार्थियों की री अपीयर आई है। सीबीएसई बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार ही विद्यार्थियों के नंबर बोर्ड को भेजे गए है। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणामों से जिले का कोई विद्यार्थी भी खुश नहीं है। जिन विद्यार्थियों को लगता है कि उनके नंबर कम है वह दोबारा परीक्षा दे सकते है।

chat bot
आपका साथी