स्कूलों में फिटेनस सर्टिफिकेट नहीं लेकर आए विद्यार्थी

सरकारी व निजी स्कूलों में सोमवार को विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 05:48 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 05:48 AM (IST)
स्कूलों में फिटेनस सर्टिफिकेट नहीं लेकर आए विद्यार्थी
स्कूलों में फिटेनस सर्टिफिकेट नहीं लेकर आए विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, सिरसा : सरकारी व निजी स्कूलों में सोमवार को विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने का कार्य शुरू हुआ। प्रथम दिन विद्यार्थी फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर नहीं पहुंचे। स्कूलों में प्रथम दिन छात्रों की संख्या कम नजर आई। स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जा रही है। स्कूलों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पढ़ाई करवाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने नौवीं व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को 21 दिसंबर से पढ़ाई करवाने का फैसला लिया है। ---- छात्रों को फिटनेस सर्टिफिकेट की नहीं जानकारी

स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना संक्रमण जांच करवाने के बाद नेगेटिव रिपोर्ट होने का सर्टिफिकेट व अभिभावक सहमति पत्र विद्यार्थी स्कूलों में नहीं लेकर आए। जबकि स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों को फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर आना जरूरी किया हुआ है। जो 72 घंटे से पुराना नहीं होना चाहिए। स्कूलों में प्रथम दिन पहुंचे छात्र सर्टिफिकेट लेकर नहीं पहुंचे। सरकारी व निजी स्कूलों में सुबह के समय सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया। स्कूल में आने वाले कई छात्र बिना मास्क के भी नजर आए। इस पर स्टाफ सदस्यों ने मास्क उपलब्ध करवाए। वहीं छात्रों को मास्क पहनने की हिदायतें दी गई। --- लाइव रिपोर्ट

समय सुबह 10 बजे, स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

स्कूल में आने वाली कई छात्राएं बिना मास्क लगाए ही घर से आ रही थी। इसके बाद कई छात्राएं स्कूल गेट के पास मास्क लगाती हुई नजर आई। स्कूल के प्रवेश द्वार पर सैनिटाजर रखा हुआ था। अध्यापिका ने छात्राओं से फिटनेस सर्टिफिकेट के बारे में पूछा मगर छात्राओं ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कहीं। इसके बाद स्टाफ सदस्यों ने मंगलवार से फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर आने के लिए कहा गया। इसके बाद छात्राएं अपनी कक्षा में चली रही थी। स्कूल में सुबह 10:30 बजे तक केवल 50 छात्राएं ही नजर आई। ---- बिना मास्क के भी पहुंचे छात्र

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिग से जांच की जा रही थी। सामान्य से अधिक तापमान होने व बिना मास्क वाले विद्यार्थी को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। स्कूल में आने वाले छात्रों की जानकारी शिक्षा विभाग के एप पर देने के लिए अध्यापक की ड्यूटी लगाई हुई थी।

---

सरकारी व निजी स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए खोल दिए हैं। स्कूलों में प्रथम दिन छात्रों की संख्या कम रही। स्कूलों को छात्र संख्या व फिटनेस रिपोर्ट संबंधी जानकारी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई एप पर देनी होगी। स्कूलों में जाकर व्यवस्था जांची जा रही है। जिस स्कूल में कोई भी खामियां नजर आएगी। स्कूल संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

- संतकुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा।

chat bot
आपका साथी