मांगों को लेकर सीडीएलयू में छात्रों ने फूंका पुतला, वीसी के खिलाफ की नारेबाजी

वीरवार दोपहर को रिमझिम बरसात के बीच छात्र संगठन डा. आंबेडक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:14 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:14 AM (IST)
मांगों को लेकर सीडीएलयू में छात्रों ने फूंका पुतला, वीसी के खिलाफ की नारेबाजी
मांगों को लेकर सीडीएलयू में छात्रों ने फूंका पुतला, वीसी के खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, सिरसा : वीरवार दोपहर को रिमझिम बरसात के बीच छात्र संगठन डा. आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट आफ इंडिया के बैनर तले छात्रों ने सीडीएलयू में कुलपति का पुतला फूंक कर रोष जताया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के साथ प्रदर्शनकारी छात्रों की बहस भी हुई। प्रदर्शनकारी छात्रों का नेतृत्व संगठन के प्रभारी रविद्र बाल्याण, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र मेहरा, संगठन विश्वविद्यालय के प्रधान सुरेन्द्र इंदल ने किया। इसके पश्चात छात्रों ने अपनी मांगों के संबंध में तहसीलदार के माध्यम से अनुसूचित जाति आयोग, राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता रविन्द्र बाल्याण, नरेन्द्र मेहरा, सुरेन्द्र इंदल ने कहा कि सीडीएलयू के कुलपति से मिलकर छात्र संगठन द्वारा कई बार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके है लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नही उठाए गए है। उन्होंने कहा कि दलित,पिछड़े वर्ग के छात्रों के आए दिन प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर संगठन गंभीर है और मजबूती से लड़ाई लड़ेगा। इस मौके पर उपप्रधान पंकज इंदलिया, महासचिव कुलविदर आंबेडकर, पंकज चौहान, दीपक सावरिया, मनोज नेशनल कालेज, दारा सिंह, मनोज, प्रवीण, संदीप, मांगेराम, गुरजंट, रेखा, नीलम, अमित, संजु, रामस्वरूप, सुशील, अनिल, आकाश, धीरज, रविन्द्र, कुलदीप, स्नेहा, प्रीती मौजूद रहे। ----- ये हैं छात्रों की मांगे - सीडीएलयू में कई वर्षों से एससी, बीसी वर्ग के छात्रों की रुकी हुई स्कालरशिप जारी करवाना। - सीडीएलयू में डा. आंबेडकर चेयर व आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाना। - सीडीएलयू में एससी, एसटी बुक बैंक में सभी विभागों के बुक्स उपलब्ध करवाना। - सीडीएलयू में एससी, बीसी वर्ग के टीचिग ,नान टीचिग में बैकलाग पदों को स्पेशल भर्ती के तहत भरा जाए। - सीडीएलयू में बाहर से आए कर्मचारियों को एससी, बीसी वर्ग के पोस्ट पर ना भरा जाएं। - सीडीएलयू में यूजीसी के नियमों के तहत एससी, एसटी सेल स्थापित किया जाए, स्पेशल हेड बजट उपलब्ध करवाया जाए - कच्चे व पक्के कर्मचारी भर्ती में आरक्षण नियमों को सही से लागू करवाना।

chat bot
आपका साथी