नशा मुक्ति का पाठ पढ़ाने गए थानेदार से विद्यार्थियों ने पूछे ट्रैफिक को लेकर सवाल

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बैनीवाल शनिवार को ओढां रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल में नशा मुक्ति व साइबर क्राइम की जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां विद्यार्थियों ने उनसे ट्रैफिक को लेकर सवाल-जवाब किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:56 PM (IST)
नशा मुक्ति का पाठ पढ़ाने गए थानेदार से विद्यार्थियों ने पूछे ट्रैफिक को लेकर सवाल
नशा मुक्ति का पाठ पढ़ाने गए थानेदार से विद्यार्थियों ने पूछे ट्रैफिक को लेकर सवाल

संवाद सहयोगी, कालांवाली : थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बैनीवाल शनिवार को ओढां रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल में नशा मुक्ति व साइबर क्राइम की जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां विद्यार्थियों ने उनसे ट्रैफिक को लेकर सवाल-जवाब किए। विद्यार्थियों ने क्यों लगता है जाम, दुर्घटनाएं रोकने के लिए पुलिस क्या करती है और साथ ही विद्यार्थी कब वाहन चलाएं जैसे सवाल पूछे। थाना प्रभारी ने इन सवालों का जवाब दिया साथ ही विद्यार्थियों से कहा कि वे शपथ लें कि 18 वर्ष से कम आयु में बाइक नहीं चलाएंगे। कभी भी बाइक पर प्रेशर हार्न का प्रयोग नहीं करेंगे जो दूसरों के लिए सिरदर्दी पैदा करता है। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यह भी प्रण लें कि जहां तक संभव हो विद्यार्थी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें। उन्होंने रोड पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत करवाया। साइबर अपराध पर भी बढ़ाया ज्ञान थाना प्रभारी यहां विद्यार्थियों के बीच कहा कि आनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। जागरूक होंगे तो ये मामले घटेंगे। साइबर क्राइम को रोकने के लिए सभी सावधानियां बरतें। परिवार के किसी भी सदस्य के मोबाइल पर ओटीपी आए तो अनजान व्यक्ति को न बताएं। बैंक खाता बंद कर देने या बैंक से काल होने की जानकारी दे तो यह सही नहीं है। बैंक खाता अपडेट करने के लिए काल नहीं करता। लाटरी या अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए किसी अन्य प्रलोभन में न आते हुए लिक स्वीकार न करें। खाते से संबंधित कोई भी जानकारी खाता, आधार कार्ड या पैन कार्ड के संबंध में कोई जानकारी मांगे तो किसी को न दें।

chat bot
आपका साथी