स्नातकोत्तर की 143 सीटों पर विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

नेशनल कालेज में स्नातकोत्तर की प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल होने वा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 06:00 AM (IST)
स्नातकोत्तर की 143 सीटों पर विद्यार्थियों ने लिया दाखिला
स्नातकोत्तर की 143 सीटों पर विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

जागरण संवाददाता, सिरसा : नेशनल कालेज में स्नातकोत्तर की प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले 253 विद्यार्थियों में से 143 विद्यार्थियों ने दाखिला प्राप्त कर लिया है। जिसके चलते पहली लिस्ट लगने के बाद 50 फीसद सीटें अभी रिक्त रहे। रिक्त रही 142 सीटों पर 24 दिसंबर को फिजिकल काउंसिलिग की जाएगी। जिसमें शेष रहे विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा

नेशनल कालेज में स्नातकोत्तर की कुल 285 सीटें है। इसके लिए 350 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। ऐसे में अब प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को दाखिला लेने के लिए दिए गए समय की अवधि खत्म हो चुकी है। अब कालेज फिजिकल काउंसिलिग 24 दिसंबर को करेगा। ऐसे में जिन विद्यार्थियों का अभी कालेज में दाखिला नहीं हो पाया है। वह विद्यार्थी दस्तावेज लेकर कालेज में सुबह 10 बजे पहुंच सकते है। विद्यार्थियों के दोपहर एक बजे तक दस्तावेज जमा करवाए जाएंगे और विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

--------

नेशनल कॉलेज में रिक्त रही सीटें

विषय कुल सीटें रिक्त सीटें

एमए साइकोलॉजी 40 13

एमए पंजाबी 40 19

एमए हिस्ट्री 40 18

एमए पोल साइंस 40 22

एमए हिदी 40 24

एमए अंग्रेजी 40 26

एमए इकोनामिक्स 45 20 -------

कालेज में स्नातकोत्तर की 50 फीसद सीटें पर ही विद्यार्थियों ने दाखिला प्राप्त किया है। रिक्त रही सीटों पर 24 दिसंबर को फिजिकल काउंसिलिग की जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी सुबह 10 बजे कालेज में दस्तावेज जांच करवाने के लिए पहुंच सकते है।

डा. विवेक गोयल, एडमिशन नोडल अधिकारी, नेशनल कालेज सिरसा

chat bot
आपका साथी