14 वर्ष बाद राजकीय महाविद्यालय में बनेंगे खेल मैदान

स्वस्थ समाज सरकार खर्च करेगी 5.78 करोड़ रुपये अढ़ाई वर्ष पहले मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:30 AM (IST)
14 वर्ष बाद राजकीय महाविद्यालय में बनेंगे खेल मैदान
14 वर्ष बाद राजकीय महाविद्यालय में बनेंगे खेल मैदान

स्वस्थ समाज :

सरकार खर्च करेगी 5.78 करोड़ रुपये

अढ़ाई वर्ष पहले मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा, सिरे चढ़ाने के लिए टेंडर कॉल किए गए

डीडी गोयल, डबवाली : प्रदेश सरकार गांव डबवाली में बने डा. बीआर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में 5.78 करोड़ रुपये खर्च करके युवाओं को खेल सुविधाएं मुहैया करवाने जा रही है। इसके लिए सरकार ने टेंडर कॉल किए हैं। यहां युवाओं को विभिन्न तरह के खेल मैदान मिलेंगे।

महाविद्यालय में नेशनल स्टाइल कबड्डी कोर्ट का निर्माण होगा, जिसमें मैट की सुविधा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त हाईटेक एथलेटिक ट्रैक बनाया जाना योजना में शामिल है। ट्रैक के साथ छोटा पेवेलियन बनाया जाना है। इसके अतिरिक्त खेल कार्यक्रमों के लिए स्टेज बनाया जाएगा। ज्ञात रहे, 25 अगस्त 2018 को डबवाली की अनाज मंडी के ए-ब्लॉक में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय में खेल मैदान के साथ सुंदरता के लिए लैंडस्केपिग करवाने की घोषणा की थी। टेंडर प्रक्रिया शुरू होने से करीब अढ़ाई वर्ष बाद सीएम घोषणा सिरे चढऩे की उम्मीद बंध गई है।

14 साल से थी प्रतीक्षा

राजकीय महाविद्यालय पिछले करीब 14 सालों से खेल सुविधाओं के लिए तरस रहा था। वर्ष 2007 में डबवाली में राजकीय महाविद्यालय शुरू हुआ था। वर्ष 2014 में नया भवन तैयार हुआ तो डबवाली के पुराने सिविल अस्पताल से महाविद्यालय गांव डबवाली में शिफ्ट हो गया था। नए भवन के बावजूद भी खेल सुविधाएं नगण्य थीं। करीब 14 वर्षों बाद युवाओं को सरकार हाईटेक खेल सुविधाएं मुहैया करवाने जा रही है।

ये खेल मैदान बनेंगे

1. स्टेज के साथ 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक बनेगा। घास तथा फव्वारा सिस्टम की सुविधा होगी।

2. एक फुटबाल कोर्ट का निर्माण होगा।

3. एक हैंडबॉल कोर्ट होगा, जो आयरन नेट से कवर होगा।

4. दो वॉलीबॉल कोर्ट बनेंगे।

5. बास्केटबॉल तथा लॉन टेनिस कोर्ट के लिए दो आयरन नेट कवरिग एरिया होगा।

6. एक नेशनल स्टाइल कबड्डी कोर्ट का निर्माण होगा जो मैट के साथ बनाया जाएगा।

7. खेल का सामान रखने के लिए एक स्टोर बनाया जाएगा।

----

डबवाली के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं मिलने से यकीनन बेहतरीन खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे।

-सुनील जोशी, सहायक प्राध्यापक, शारीरिक शिक्षा

डा. बीआर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली

chat bot
आपका साथी