25 हैंडबॉल खिलाड़ियों को वितरित की स्पो‌र्ट्स किट

नेहरू युवा केंद्र सिरसा के तत्वावधान में युवा क्लब लक्ष्य 2020 खैरेकां क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:17 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:17 AM (IST)
25 हैंडबॉल खिलाड़ियों को वितरित की स्पो‌र्ट्स किट
25 हैंडबॉल खिलाड़ियों को वितरित की स्पो‌र्ट्स किट

जागरण संवाददाता, सिरसा : नेहरू युवा केंद्र सिरसा के तत्वावधान में युवा क्लब लक्ष्य 2020 खैरेकां की ओर से गांव खैरेकां के सरपंच निशांत जोसन व रमेश शर्मा के सहयोग से 25 हैंडबॉल खिलाड़ी को स्पो‌र्ट्स किट वितरित की गई। निशांत जोसन व रमेश शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की धरोहर है। खेल प्रतिभा के जरिए देश व प्रदेश का नाम रोशन किया जा सकता है। वर्तमान परि²श्य में ग्रामीण आंचल में युवा खेल की ओर आकर्षित हो रहे है और नशे से दूर रहकर अपने हुनर को खेल प्रतिभा के जरिए प्रदर्शित कर रहे है। खैरेकां क्लब प्रधान लवप्रीत खैरेकां ने बताया कि जल्द ही 50 अन्य खिलाड़ियों को स्पो‌र्ट्स किट वितरित की जाएगी । उन्होंने बताया कि गांव में जल्द ही सीनियर व जूनियर खिलाडिय़ों के बीच हैंडबॉल टूर्नामेंट करवाया जाएगा। इस मौके पर सुशील बिश्नोई, गुरदीप सिंह, मनोज कुमार, मदन कंबोज, हेंडबॉल कोच संदीप भाटिया, नवजोत रंधावा, सुभाष भाटिया, पवन बिश्नोई, गुरमीत ढाणी 400, संदीप गुच्छा, हरदीप भाटिया, विजय, राकेश भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी