कोरोना रोकने को लेकर शनिवार को स्पेशल ड्राइव, 18 टीमें लेंगी 5400 सैंपल

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:53 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:53 AM (IST)
कोरोना रोकने को लेकर शनिवार को स्पेशल ड्राइव, 18 टीमें लेंगी 5400 सैंपल
कोरोना रोकने को लेकर शनिवार को स्पेशल ड्राइव, 18 टीमें लेंगी 5400 सैंपल

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर सैंपलिग करवाने का निर्णय लिया है। इसके तहत शनिवार को जिले भर में व्यापक स्तर पर सैंपलिग की जाएगी। जिले में 18 टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक टीम 300-300 सैंपल लेगी। टीमों द्वारा जिले के कॉलेज, बस स्टैंड, ओल्ड एज होम, मलिन बस्तियों में सैंपल लिये जाएंगे। वीरवार को नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन डा. वीरेश भूषण ने कोविड 19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सिविल सर्जन ने कोरोना सैंपलिग को लेकर मेडिकल ऑफिसरों व सैंपलिग टीम की ड्यूटी लगाई। सिविल सर्जन ने बताया कि पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से 1000-1200 लोगों के सैंपल लिये जा रहे हैं। वहीं संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा और लोगों को मास्क पहनने और भीड़ से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिले में कॉलेजों में भी छात्रों व स्टॉफ सदस्यों की सैंपलिग की जा रही है। ----------- पीजीआइ विशेषज्ञ हुए स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से रूबरू

कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर बीते दिवस पीजीआइ के विशेषज्ञों ने गुगल मीट से सिरसा, हिसार व फतेहाबाद जिलों के सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों तथा कोविड अस्पताल से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित किया। बैठक में सिरसा से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा शाह सतनाम अस्पताल, संजीवनी अस्पताल, सुरक्षा अस्पताल के प्रतिनिधि जुड़े। वर्चुअल मीटिग में विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए बेहतर तरीके से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। आइसीयू व वेंटीलेटर पर उपचाराधीन मरीजों की विशेष देखभाल रखने के निर्देश दिये ताकि कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा रूक सके। -------------------- पॉलीटेक्निक संस्थान में छह स्टाफ सदस्य पॉजिटिव

वीरवार को जिले में 1280 लोगों के सैंपल लिये गए। 48 नए केस सामने आए है जबकि 86 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 7147 लोग संक्रमित पाए जा चुके है। जिले में 6552 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमानमें 491 एक्टिव केस है जिनमें से 306 केस होम आइसोलेट है। जिले में मिले 48 संक्रमितों में से सिरसा शहर में 23 संक्रमित मिले है। डबवाली में सात, नाथूसरी चौपटा व माधोसिघाना में पांच पांच, रानियां में तीन, बड़ागुढ़ा में दो, चाटाला, ओढ़ां व ऐलनाबाद में एक एक संक्रमित मिला है। पॉलीटेक्निक संस्थान में वीरवार को तीन और संक्रमित मिले है। अब तक छह संक्रमित मिल चुके हैं और ये सभी प्राध्यापक है। इसके अलावा हुडा, सिटी थाना रोड, एमसी कॉलोनी, ई ब्लाक, तलवाड अस्पताल, मुहल्ला जंडवाला, चतरगढ़पट्टी, इंद्रपुरी मुहल्ला, भादरा बाजार, राम कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, लोहिया बस्ती, काठमडी में संक्रमण के केस मिले है। ------- कोरोना को लेकर शनिवार को जिले में स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर टीम लोगों के सैंपल लेगी। इस स्पेशल ड्राइव को लेकर 18 टीमें लगाई गई है, प्रत्येक टीम 300-300 सैंपल लेगी। - डा. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन सिरसा

chat bot
आपका साथी