विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता, बेहतर सेवाएं देंगे : जाखड़

विद्युत निगम के नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर जाखड़ ने कहा कि ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:53 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:53 AM (IST)
विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता, बेहतर सेवाएं देंगे : जाखड़
विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता, बेहतर सेवाएं देंगे : जाखड़

जागरण संवाददाता, सिरसा : विद्युत निगम के नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर जाखड़ ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उपभोक्ताओं की समस्या जानने के लिए वे स्वयं उनके बीच जाएंगे। उपभोक्ता दलाल टाइप के लोगों से बचें और सीधे उनके पास सीधे आकर अपनी समस्या रख सकते है। उनका प्रयास रहेगा कि उपभोक्ताओं को निर्धारित समय पर सुविधाएं मिले और समस्या का समाधान हो।

शुक्रवार को बातचीत के दौरान अधीक्षण अभियंता जाखड़ ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि गर्मी के सीजन में उपभोक्ताओं को और बेहतर सुविधाएं दी जाएं, इसके लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिये जाएंगे। इससे पहले चंद्रशेखर जाखड़ गुरुग्राम से एक्सइएन सिटी के पद पर तैनात थे। निगम ने उन्हें पदोन्नत कर सिरसा भेजा है। ------ रेवेन्यू बढ़ाना और बिजली चोरी रोकने लक्ष्य

सिरसा शहर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को भी जान रहे हैं और उनके समाधान के लिए प्रयास किये जाएंगे। जिन कालोनियों के ऊपर से हाई टेंशन तारें गुजर रही है उन्हें भवनों से दूर किया जाएगा। नए भवनों के निर्माण वालों को नोटिस जारी किए जाएंगे कि वे हाई टेंशन तारों से निर्धारित दूरी पर ही निर्माण करें। जहां भी ढीली व नीची तारों की समस्या है, उसका समाधान करवाया जाएगा। ज्यादा बिजली आपूर्ति देकर बिलिग बढ़ाना और रेवेन्यू बढ़ाना तथा बिजली चोरी रोकना उनकी प्राथमिकता रहेगी। बिजली निगम ऐसा विभाग है जो पहले सेवाएं देता है और बाद में बिल लेता है। ----------- टॉल फ्री नंबर 1912 पर दें शिकायत

उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ता बिजली आपूर्ति संबंधित अपनी शिकायतें टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज करवाएं। इस नंबर पर आने वाले शिकायतों की मॉनिटरिग होती है। कितनी शिकायतें आई है, कितनी शिकायतों का कितने समय में समाधान हुआ है। वे स्वयं भी बिजली आपूर्ति संबंधित शिकायतों पर निगाह रखेंगे साथ ही स्टॉफ की भी मॉनिटरिग करेंगे।

chat bot
आपका साथी