जम्मू से डोडापोस्त लेकर आ रहे तस्करों ने सीआइए टीम पर किया गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव उमेदपुरा से कोटली के बीच नाकेबंदी के दौर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 04:55 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
जम्मू से डोडापोस्त लेकर आ रहे तस्करों ने सीआइए टीम पर किया गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
जम्मू से डोडापोस्त लेकर आ रहे तस्करों ने सीआइए टीम पर किया गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

जागरण संवाददाता, सिरसा : ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव उमेदपुरा से कोटली के बीच नाकेबंदी के दौरान स्विफ्ट कार सवार दो तस्करों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। गाड़ी की चपेट में आने से एएसआइ सतबीर सिंह की टांग पर चोट लगी। आरोपितों ने बाद में पुलिस की सरकारी गाड़ी को भी कार से टक्कर मारी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस टीम ने मौके से दोनों आरोपितों को काबू कर लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 60 किलो डोडापोस्त व 70 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। आरोपितों की पहचान राजस्थान के साहवा निवासी हरी सिंह उर्फ सोनू व विजय उर्फ बिज्जू पहलवान के रूप में हुई है। सीआइए सिरसा की टीम उपनिरीक्षक राजपाल के नेतृत्व में उमेदपुरा क्षेत्र में तैनात थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि स्विफ्ट कार सवार तस्कर डोडापोस्त लेकर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने उमेदपुरा- कोटली मार्ग पर नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान सामने से आ रही स्विफ्ट कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। जिसकी टक्कर लगने के कारण एएसआइ सतबीर सिंह घायल हो गए। आरोपितों ने सड़क किनारे खड़ी पुलिस की गाड़ी से अपनी कार टकरा दी जिससे दोनों गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर तैनात पुलिस टीम ने कार में सवार दोनों आरोपितों को काबू कर लिया। ---------- सेब की पेटियों में होती है डोडापोस्त की तस्करी

आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे जम्मू कश्मीर के पुलवामा से तोता भाई नामक व्यक्ति से डोडापोस्त लेकर आए है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि जम्मू कश्मीर से सेब की पेटियों की आड़ में डोडापोस्त तस्करी किया जाता है। वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी ऐलनाबाद जगत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। ऐलनाबाद पुलिस ने उपनिरीक्षक राजपाल की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ तस्करी व पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाकर जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी