डबल लॉक होने से टल गई कंप्यूटर लैब में चोरी

ऐलनाबाद खंड के गांव नीमला स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने शुक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:45 PM (IST)
डबल लॉक होने से टल गई कंप्यूटर लैब में चोरी
डबल लॉक होने से टल गई कंप्यूटर लैब में चोरी

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद

ऐलनाबाद खंड के गांव नीमला स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने शुक्रवार रात्रि को दो कमरों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन सामान अस्त-व्यस्त करने के अलावा अन्य किसी तरह का नुकसान स्कूल को नहीं पहुंचा सके। स्कूल के मुख्य अध्यापक डूंगर राम ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वे रोजाना की भांति शाम को 3 बजे स्कूल भवन को ताला लगाकर अपने-अपने घरों को चले गए। देर रात्रि अज्ञात लोग स्कूल परिसर में घुसे तथा स्टाफ रूम एवं स्टोर के ताले तोड़े। वहां रखे प्रश्न पत्र व हाजिरी रजिस्टर को अस्त-व्यस्त किया। जब वे कंप्यूटर रूम का ताला तोड़ने लगे तो डबल लॉक होने के कारण वे कंप्यूटर रूम का ताला तोड़ने में असफल रहे। इसलिए वे सामान नहीं चुरा पाएं। संभवतय उनका टारगेट कम्प्यूटर चोरी करना था। कम्प्यूटर रुम के ताले तोड़ने का प्रयास भी किया गया है। मुख्याध्यापक की शिकायत पर थाना प्रभारी विरेंद्र गिल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी