नई तालीम योजना में सिरसा रहा टॉप, जिला शिक्षा अधिकारी बोले- मेहनत के बूते छुआ आयाम

मानव विकास संसाधन मंत्रालय शिक्षा विभाग की नई तालीम योजना में प्रदेश में सिर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:16 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:16 AM (IST)
नई तालीम योजना में सिरसा रहा टॉप, जिला शिक्षा अधिकारी बोले- मेहनत के बूते छुआ आयाम
नई तालीम योजना में सिरसा रहा टॉप, जिला शिक्षा अधिकारी बोले- मेहनत के बूते छुआ आयाम

संवाद सहयोगी, डिग : मानव विकास संसाधन मंत्रालय शिक्षा विभाग की नई तालीम योजना में प्रदेश में सिरसा के सिरमौर बनने पर जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिग व इस कार्य में लगे जिला के खंड शिक्षा अधिकारियों, अध्यापकों, व विद्यार्थियों को बधाई दी है। नई तालीम के खंड प्रभारियों बीआरपी मंजू कस्वां , सतविन्द्र, अनीता, भागीरथ गोदारा, आरती वर्मा, संजय कुमार, रचिता व आरती तथा डाइट के विषय-विशेषज्ञों विजय कुमार, परमानंद शास्त्री, चंद्रप्रकाश व रोशनलाल को भी उनके विशेष योगदान के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि डाइट के नेतृत्व में भाग लेने वाले 200 विद्यालयों के चार हजार विद्यार्थियों व इन्हें मार्गदर्शन देने वाले 206 अध्यापकों ने जिस गंभीरता से कार्य कर सिरसा को टॉप करवाया, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। कोरोना काल में इन सभी ने जिस प्रकार से पूरी मेहनत और लगन से कार्य किया,वो अपने आप में एक मिसाल है। ---------

कबाड़ से जुगाड़, आत्मनिर्भता व स्वच्छता, स्वास्थ्य विषय पर गतिविधियों को पूरा करना था

उल्लेखनीय है कि मानव विकास संसाधन मंत्रालय ने नई तालीम योजना शुरू की थी। इसके तहत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्,गुरुग्राम के माध्यम से 2 से 8 अक्टूबर तक प्रदेश भर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व राजकीय उच्च विद्यालयों ने भाग लिया था। इस दौरान विद्यार्थियों ने नई तालीम योजना की थीम कबाड़ से जुगाड़, आत्म-निर्भरता, स्वच्छता-स्वास्थ्य आदि पर घर बैठ कर गतिविधियों का कार्य पूरा किया। इन सभी गतिविधियों की रिपोर्ट का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण 19 अक्टूबर को डाइट के विषय विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ने किया। यह प्रस्तुतीकरण मानव विकास संसाधन मंत्रालय द्वारा मनोनित तीन जजों की टीम के समक्ष किया गया था। इसमें सिरसा जिला के विद्यार्थियों की थीम आधारित गतिविधियों की गुणवत्ता व निर्धारित समय में पूरे किए गये कार्य के आधार पर सिरसा को प्रदेश में टॉप घोषित किया गया। जबकि गुरुग्राम दूसरे, भिवानी तीसरे, रोहतक चौथे, यमुननगर पांचवें, कुरुक्षेत्र छठे, रेवाडी सातवें, झज्जर आठवें, महेंद्रगढ़ नौवें व फरीदाबाद दसवें नंबर पर रहे।

chat bot
आपका साथी