जोधपुर से 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध लेकर आ रहा माली दोस्त समेत गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हिसार ने गांव चौटाला में संगरिया रोड प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 04:43 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 04:43 AM (IST)
जोधपुर से 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध लेकर आ रहा माली दोस्त समेत गिरफ्तार
जोधपुर से 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध लेकर आ रहा माली दोस्त समेत गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, डबवाली : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हिसार ने गांव चौटाला में संगरिया रोड पर कार सवार दो युवकों को 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध समेत गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव चौटाला के कांकरिया वास निवासी रामचंद्र (35) और संगरिया के वार्ड नंबर 23 निवासी वेदप्रकाश (30) के रूप में हुई है। दोनों जिला जोधपुर (राजस्थान) के कस्बा ओसिया से डेढ़ लाख रुपये में अफीम खरीदकर लाए थे। पुलिस के अनुसार नशा तस्कर 29 मई को चौटाला से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। शनिवार देर शाम को ओएसवीएन कॉन्वेंट स्कूल के सामने हरियाणा नंबर की इटियोस कार सवार दोनों अफीम समेत पकड़े गए। एसटीएफ के एसआइ महेंद्र सिंह की शिकायत पर चौटाला पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने नशा तस्करों को रविवार को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विनय शर्मा की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों का तीन दिवसीय पुलिस रिमांड जारी किया है। रामचंद्र चौटाला गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई का बेटा है और वह दस साल से चौटाला आइटीआइ में डीसी रेट पर माली के तौर पर काम करता है। दूसरा आरोपित वेदप्रकाश कार चालक है। ---------

एसटीएफ हैरान-1900 किलोमीटर में किसी ने रोका तक नहीं

चौटाला से जोधपुर के कस्बा ओशिया की दूरी करीब 950 किलोमीटर है। नशा तस्करों के पास ई-पास नहीं था। बगैर ई-पास वे राजस्थान का जिला हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, मेड़ता सिटी क्रॉस करके जोधपुर पहुंच गए। फिर वापस आ गए। एसटीएफ यह जानकर हैरान है। ----------

लॉकडाउन मे 1 किलो 800 ग्राम अफीम खरीदने के लिए जोधपुर जाना और फिर वापिस आना गंभीर मामला है। कहीं रास्ते पर चेकिग नहीं हुई? मेरे साथ एएसआइ बलजीत सिंह, मुख्य सिपाही जलौरा सिंह, विजय कुमार, सिपाही विवेक कुमार थे। हम चौटाला बस अड्डा पर मौजूद थे, तभी मुखबरी मिली थी। पता चला है कि दोनों आरोपित 2-3 बार जोधपुर के कस्बा ओसिया से अफीम ला चुके हैं।

-एसआइ महेंद्र सिंह, एसटीएफ हिसार।

chat bot
आपका साथी