25 मीटर छोटा होगा तीन प्रदेशों को मिलाने वाला सिल्वर जुबली चौक, काम शुरू

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) तीन दशक बाद सिल्वर जुबल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:04 PM (IST)
25 मीटर छोटा होगा तीन प्रदेशों को मिलाने वाला सिल्वर जुबली चौक, काम शुरू
25 मीटर छोटा होगा तीन प्रदेशों को मिलाने वाला सिल्वर जुबली चौक, काम शुरू

संवाद सहयोगी, डबवाली : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) तीन दशक बाद सिल्वर जुबली चौक की दशा सुधार रहा है। सुधारीकरण पर करीब 1.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बठिडा (पंजाब) की फर्म गुरबचन सिंह कंट्रेक्टर ने सोमवार को काम शुरू कर दिया। सुधारीकरण के बाद गोल चौक का व्यास 25 मीटर कम होकर 30 मीटर रह जाएगा। वर्ष 1991 में 55 मीटर व्यास में चौक का निर्माण हुआ था। यह होगा परिवर्तन सुधारीकरण के बाद चौक का व्यास घटेगा, वहीं बाईं तरफ मुडऩे वाले यातायात की सुविधा के लिए चारों ओर 5.5 मीटर चौड़ाई की स्लिप रोड बनेगी, बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था की गई है। दो वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टर) के माध्यम से पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। एनएचएआइ ने स्पष्ट किया कि लालबत्ती लगाने की योजना नहीं है। वर्तमान समय में चौक में लगी हाइ मास्ट लाइट से छेड़छाड नहीं की जाएगी। ----250 पौधे शिफ्ट किये पूर्व प्रिसिपल जितेंद्र शर्मा और पूर्व पार्षद विनोद बांसल ने बताया बताया कि चौक में लगे करीब 250 छोटे पौधों को सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया गया है। ----विधायक ने दिया था प्रस्ताव सिल्वर जुबली चौक पर यातायात की विकराल स्थिति को देखते हुए 15 दिसंबर 2020 को विधायक अमित सिहाग ने चौक को छोटा करने का प्रस्ताव एनएचआइ के अधिकारियों के समक्ष रखा था। जिस पर सात जनवरी 2021 को संबंधित विभाग ने उपरोक्त चौक पर यातायात सर्वे करवाया था। जिसके आधार पर एनएचएआइ ने 12 फरवरी को चौक को छोटा करके स्लिप रोड तथा लोड वेयरिग ड्रेन के प्रोजेक्ट की प्रक्रिया शुरु करवाई थी। कार्य को तकनीकी तथा फाइनेंशियल अप्रूवल मिल गई। चौक छोटा होने से यहां जाम की स्थिति से छुटकारा मिलने की उम्मीद है, तो वही जल भराव से छुटकारा मिल सकता है।

chat bot
आपका साथी