सुविधाओं के लिए एकजुट हुए सिल्वर सिटी के प्लाट धारक

बठिडा रोड पर शहर से सटी आवासीय कालोनी सिल्वर सिटी के प्लाट धार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:08 PM (IST)
सुविधाओं के लिए एकजुट हुए सिल्वर सिटी के प्लाट धारक
सुविधाओं के लिए एकजुट हुए सिल्वर सिटी के प्लाट धारक

संवाद सहयोगी, डबवाली : बठिडा रोड पर शहर से सटी आवासीय कालोनी सिल्वर सिटी के प्लाट धारकों ने कालोनाइजर को 15 दिन में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की चेतावनी दी है। कालोनाइजर के खिलाफ आंदोलन करने के लिए कालोनी में बैठक करके कमेटी का गठन किया है। इससे पूर्व बैठक में शामिल हुए 45 प्लाट धारकों ने कालोनी के हालात पर विस्तृत चर्चा की। बिजली न पानी होने पर कालोनाइजर सतविद्र सिधू की निदा की। प्लाट धारकों ने कहा कि सुविधाएं मुहैया करवाने की बहानेबाजी करते हुए रुबी ने रजिस्ट्री तक रोक रखी है। इसके अलावा कालोनी में बहुत सी अव्यवस्थाएं हैं, जिसे दूर करना अति आवश्यक है। अब तक कालोनाइजर केवल आश्वासन दे रहा है। बैठक में फैसला हुआ कि 15 दिन में मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गई तो प्लाट धारक बठिडा जाकर कालोनाइजर के कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन करेंगे।

-----------------

कमेटी लड़ेगी आंदोलन

आवासीय कालोनी सिल्वर सिटी के प्लाट धारकों ने कमेटी बनाई है जिसका प्रधान प्रीतम सिंह कानूनगो को बनाया गया है। जगसीर सिंह को उपप्रधान, रघुवीर सिंह, अशोक कुमार सिगला सचिव, प्रिस कुमार कोषाध्यक्ष, शीतल, मानव नामधारी सरप्रस्त, दिनेश घई, प्रीतम सिंह, प्रिस कुमार प्रेस सचिव, सुखपाल सिंह, अमनदीप सुखीजा, निर्मल सिंह, हैरी बरार, राजकरण सिंह, खुशवीर सिंह एडवाइजर, दीपक कुमार, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, जसदीप सिंह, ऋषि कुमार कमेटी सदस्य बनाए गए हैं।

----

सिल्वर सिटी में कुछ समय पूर्व ही मकान बनने शुरू हुए हैं इसलिए अब तक उसने बिजली का कार्य शुरू नहीं करवाया था। हालांकि लाइन बिछाई गई थी, जो चोरी हो गई। उस दौरान एनओसी का पीरियड समाप्त हो गया। नए सिरे से एनओसी ली गई है। उसने करीब 45 लाख रुपये जमा करवाए हैं। सिल्वर सिटी में बिजली व्यवस्था के लिए पांच ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे। बिजली आने के बाद सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा।

-सतविद्र सिंह रुबी, कालोनाइजर, सिल्वर सिटी।

chat bot
आपका साथी