वार्षिक खेल महोत्सव को लेकर दिखाया दमखम

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चार व पांच दिसंबर को होने वाले 33वें व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:50 PM (IST)
वार्षिक खेल महोत्सव को लेकर दिखाया दमखम
वार्षिक खेल महोत्सव को लेकर दिखाया दमखम

जागरण संवाददाता, सिरसा : शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चार व पांच दिसंबर को होने वाले 33वें वार्षिक खेल महोत्सव को लेकर बुधवार को श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पीटीआइ बलविद्र सिंह, भोलूराम व विनोद कुमार की अगुवाई में खो-खो, कबड्डी, 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस, हाई जंप, लांग जंप, जूनियर विग के विद्यार्थियों ने लेमन रेस, बिस्कुट रेस, चाटी रेस में प्रतिभा दिखाई। 50 मीटर रेस में समीर, हर्षदीप, इशिका, केशव व भाविका ने भाग लिया। 100 मीटर रेस में रेशमी, खुशी, हुनर, अलीशा, तमन्ना व गजल ने 200 मीटर रेस में राजदीप, सिमरन, सद्भावना, हर्ष, आंचल, रितिका व निशा ने भाग लिया। 200 मीटर हर्डल रेस में राजदीप, शिवम, कीर्ति, सिमरन, काव्या, इशू, इशमीत, गोविद व कीर्तन ने भाग लिया। कबड्डी में शिवम, दीपांशु, सौरभ, रिकू, नीतीश, लवप्रीत, विनोद, आजाद, लाल मोहम्मद, लवप्रीत, आयुष व विशाल ने जोर दिखाया।

रस्सी कूद में युक्ति, कीरत, खुशी, प्रिया, स्नेहा, तानिया, भावना, रितिका, राधा, जिया, इशा, कनिका, निशा ने, हाई जंप में लक्की, मनीष, पंकज, गौतम, सुमित, सिया, अमन, हर्ष, ज्योति, कुलदीप, विकास, यादवीर, साहिल, सिमरन व पूनम ने भाग लिया। खो खो में सिया, उर्वशी, तनीषा, तमन्ना, गुंजन, मुस्कान, प्रिया, अंजलि, पलक, कशिश, पूनम व मनीषा ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी