सफाई न होने पर दुकानदारों ने जताया रोष

शहर के आरा रोड पर खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय के पास सफाई न ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:09 PM (IST)
सफाई न होने पर दुकानदारों ने जताया रोष
सफाई न होने पर दुकानदारों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, कालांवाली : शहर के आरा रोड पर खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय के पास सफाई न होने से फैल रही गंदगी को लेकर दुकानदारों ने पालिका के प्रति रोष जताते हुए नियमित सफाई करवाने की मांग की। क्षेत्र के दुकानदार जगदीश राय, नत्थू राम शर्मा, सतपाल बिजली वाला, अंग्रेज सिंह, राजेश कुमार, लखबीर सिंह आदि ने बताया कि सरकार एक तरफ लोगों को सफाई रखने को लेकर जागरूक कर रही है परंतु कर्मचारी स्वयं इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आता, जिस कारण सड़क पर कूड़े का ढेर लग जाता है। इससे वातावरण दूषित होता है और बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय के पास कुछ दिनों से कूड़े का ढेर पड़ा है। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। अंधेरे के कारण आपराधिक वारदातें होने का अंदेशा रहता है। उन्होंने प्रशासन ने क्षेत्र में सफाई व लाइट व्यवस्था को दुरूस्त करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी