शिवरात्रि आज, सजे शिवालय, बिन कावड़ के करेंगे भोलेनाथ का पूजन

सावन मास की शिवरात्रि का शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:19 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:19 AM (IST)
शिवरात्रि आज, सजे शिवालय, बिन कावड़ के करेंगे भोलेनाथ का पूजन
शिवरात्रि आज, सजे शिवालय, बिन कावड़ के करेंगे भोलेनाथ का पूजन

जागरण संवाददाता, सिरसा : सावन मास की शिवरात्रि का शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार कोरोना काल के चलते हरिद्वार व नीलकंठ से शिवभक्त कावड़ नहीं ला पाए हैं। शुक्रवार को शिवरात्रि है। शहर के विभिन्न मंदिरों व शिवालयों को विद्युत चलित लड़ियों, फूलों से सजाया गया है। सुबह सवेरे से ही शिवभक्त अपने अराध्य का पूजन करेंगे। भगवान शिव को गंगाजल, दूध, फल, फूल, बेलपत्र इत्यादि अर्पित करेंगे। शिवरात्रि पर श्रद्धालु उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं। ---------- शिवरात्रि पर्व को लेकर शिव चौक को भव्य तरीके से सजाया गया है। इसके अलावा शिवपुरी, बाबा तारा कुटिया, सरसाई नाथ, गोशाला शिवालय, प्राचीन हनुमान मंदिर, गोमाता मंदिर में भी तैयारियां की जा रही है। मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। -------- शिवरात्रि के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा शहर के मंदिरों में गंगाजल की स्टालें लगाई जाएगी। विभाग 30 रुपये में 250 एमएल गंगाजल की बोतल देगा। डाक विभाग द्वारा शिवपुरी, प्राचीन श्याम मंदिर, सालासर धाम मंदिर, पुलिस लाइन स्थित मंदिर व गोशाला मंदिर में स्टालें लगाएगा। ------- शिव भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा, कुटिया में स्थापित होगा शिवलिग चित्र : 19 संवाद सहयोगी, डबवाली। गांव मोडी में महाग्राम गंगा रोड पर स्थित श्री लाल बाबा कुटिया में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शिवलिग स्थापित किया जाएगा। पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को शिवलिग के साथ शिव भक्तों ने नगर परिक्रमा की। गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा लेकर श्रद्धालु कुटिया से चले। गांव में विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। शिवलिग को ट्रैक्टर-ट्राली में रखा हुआ था। श्रद्धालु रंग खेलते हुए आगे बढ़ रहे थे। हरिद्वार से गंगाजल लेकर गांव पहुंचे 15 कावड़ियों का बाबा कोमल दास ने स्वागत किया। श्री लाल बाबा कुटिया की प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरलाल सिंह तथा गांव की निवर्तमान सरपंच के प्रतिनिधि गुरमंदर सिंह ने बताया कि शिवलिग मकराना (राजस्थान) से बनाया गया है। शिवरात्रि के मौके पर कुटिया में स्थापना की जाएगी। हरिद्वार से लाया गया गंगा जल भगवान को अर्पित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी