बीमारी कोई, सबकी नब्ज देखेंगे डाक्टर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह के निर्देशों के बाद नागरि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:15 AM (IST)
बीमारी कोई, सबकी नब्ज देखेंगे डाक्टर
बीमारी कोई, सबकी नब्ज देखेंगे डाक्टर

जागरण संवाददाता, सिरसा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह के निर्देशों के बाद नागरिक अस्पताल से कोविड अस्पताल को शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल शिफ्ट किए जाने के बाद उसे 48 घंटे के लिए सील किया गया है। इसके बाद अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। सोमवार से नागरिक अस्पताल में फिर से सामान्य रोगों की जांच संबंधित ओपीडी शुरू हो जाएगी। कोरोना आशंकितों की जांच अब ट्रामा सेंटर में शुरू हो गई है जबकि ट्रामा सेंटर से एमरजेंसी को अस्पताल की पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। ---------------- ऐलनाबाद व डबवाली अस्पतालों में भी रखे जाएंगे मरीज

कोविड मरीजों की जांच अब ट्रामा सेंटर में हो रही है तथा वहां मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें जेसीडी अस्पताल व डेरा सच्चा सौदा के अस्पताल में भेजा जाता है। इसके अलावा कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को ऐलनाबाद व डबवाली के उपमंडल अस्पतालों में भी मरीजों को भर्ती किया जाएगा। जिला प्रशासन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने पर बड़ी बिल्डिग ढूंढने की कवायद में जुटा है जहां एक साथ 300 से 400 बेड लगाए जा सकें। उधर नागरिक अस्पताल में आने वाले घायलों के इलाज के लिए एमरजेंसी वार्ड फिर से पुरानी जगह में शिफ्ट हो गया है। वहां बनाया गया नशा मुक्ति वार्ड शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि एमरजेंसी में जगह काफी कम है तथा परेशानी भी होती है। ---------------- बुधवार को आए 14 केस

बुधवार को जिले में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही छह मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। उन्हें 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। संक्रमित मिले लोगों में आठ केस ऐलनाबाद से संबंधित है, एक केस कालांवाली व एक नुहियांवाली का है और चार केस सिरसा शहर से है। सिरसा में हिसार रोड निवासी 40 वर्षीय खांसी जुकाम पीड़ित तथा डबवाली रोड निवासी 45 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा एमसी कॉलोनी निवासी 51 वर्षीय महिला, सेक्टर 19 निवासी युवक तथा नुहियांवाली निवासी 23 वर्षीय युवती पॉजिटिव मिली है। कालांवाली में 20 वर्षीय युवती पॉजिटिव मिली है। बुधवार को आई सैंपल की रिपोर्ट में छह मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इनमें शमशाबाद पट्टी, एफ ब्लाक, ई ब्लाक, रानियां गेट व सेक्टर 20 निवासी शामिल है। सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है और उन्हें 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। ----------------- ऐलनाबाद बना हॉट स्पॉट, 8 और केस मिले

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : उपमंडल ऐलनाबाद का वार्ड नौ हॉट स्पॉट एरिया बनता जा रहा है। बुधवार सुबह आई सूची में ऐलनाबाद क्षेत्र के आठ नए मामले सामने आए है। इससे पहले वार्ड नौ में 27 मामले आ चुके है। हालांकि संक्रमित मिले लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अधिकतर लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए है। ऐलनाबाद में कुल 67 एक्टिव संक्रमित मामले है । सोमवार को संक्रमित मिले लोगों में ऐलनाबाद के 22 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी, वार्ड तीन निवासी 50 व 52 वर्षीय व्यक्ति, खांसी जुकाम पीड़ित 26 वर्षीय तथा 42 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नौ निवासी 11 वर्षीय बच्चा, 35 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक संक्रमित मिले है। --------------- संक्रमण का पता लगाने के लिए शुरू हुआ सिरो सैंपल, जुटी 12 टीमें

जिले में कोरोना संक्रमण का पता लगने के लिए सेरोलॉजिकल सर्वे यानि सिरो शुरू होगा। इस सर्वे के लिए 12 टीमें लगाई गई है। ये टीमें विभिन्न क्षेत्रों से करीब 800 सैंपल लेगी। इस सर्वे के माध्यम से पता लगाया जाएगा कि संक्रमण कम्यूनिटी में कितना फैला है, ताकि उसे रोकने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाए जा सके। सर्वे के आधार पर ही आने वाले समय में संभावित मरीजों की संख्या को देखते हए अस्पताल व अन्य सुविधाएं बढ़ाई जा सके। --------------------

डबवाली में बाप-बेटा समेत तीन मिले पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, डबवाली : डबवाली में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है। शहर का सबसे पॉश इलाका माने जाना वाला वार्ड दो संक्रमण का केंद्र बिदु बना हुआ है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में कोरोना के तीन मामले सामने आए। इस वार्ड के रहने वाले बाप-बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। विभाग ने संदेह के आधार पर एक राहगीर की जांच की तो वह भी कोरोना संक्रमित मिला। संबंधित व्यक्ति डबवाली से सटे बठिडा जिला के गांव नरसिंह कॉलोनी का रहने वाला है। मंगलवार को अकेले वार्ड दो में कोरोना के 20 मामले सामने आए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया। बुधवार को रैपिड एंटीजन के जरिए हुई जांच में बाप-बेटा पॉजिटिव मिले हैं। बताया जाता है कि वे मालवा बाइपास रोड पर रेत-बजरी की दुकान चलाते हैं। तीसरा मामला पंजाब एरिया से संबंधित होने के कारण स्वास्थ्य विभाग बठिडा प्रशासन को सूचित करेगा। ताकि संबंधित क्षेत्र में उपरोक्त मरीज के कनेक्ट में आने वाले लोगों की जांच की जा सकें। ---------------

नागरिक अस्पताल में सोमवार से फिर से सामान्य रोगों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए जेसीडी व डेरा अस्पताल में प्रबंध किए गए है। इसके अलावा कम संक्रमण वाले मरीजों के लिए ऐलनाबाद व डबवाली अस्पतालों में रखें जाएंगे। सोमवार को जिले में 14 नए मामले सामने आए है।

- डा. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन सिरसा।

chat bot
आपका साथी