सेक्टरवासियों ने वर्ष 2007 में मिलकर बनाया भव्य लक्ष्मीनारायण मंदिर

सिरसा एचएसवीपी सेक्टर में वर्ष 2007 में सेक्टरवासियों ने मिलकर धार्मिक स्थल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:19 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:19 AM (IST)
सेक्टरवासियों ने वर्ष 2007 में मिलकर बनाया भव्य लक्ष्मीनारायण मंदिर
सेक्टरवासियों ने वर्ष 2007 में मिलकर बनाया भव्य लक्ष्मीनारायण मंदिर

जागरण संवाददाता, सिरसा : एचएसवीपी सेक्टर में वर्ष 2007 में सेक्टरवासियों ने मिलकर धार्मिक स्थल बनाने के लिए आरक्षित दो जगहों पर गुरुद्वारा व मंदिर निर्माण करने का निर्णय लिया, वर्तमान में दोनों ही जगह भव्य धार्मिक स्थल बने हुए है। सेक्टर में बना श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर शहर के भव्य मंदिरों में गिना जाता है। मंदिर निर्माण के लिए टेंपल ट्रस्ट का गठन हुआ, जिसमें 51 सदस्यीय कमेटी बनाई गई। सेक्टर में रहने वाले सभी लोगों से मासिक सहयोग लिया गया। वर्तमान में यहां लक्ष्मी नारायण, दुर्गा, हनुमान, गणेश, शिवालय , राम, कृष्ण, सिदुरी बाला जी, शनि मंदिर, नवग्रह मंदिर, शीतला माता मंदिर इत्यादि दरबार स्थापित है।

मंदिर ट्रस्ट के प्रधान वीके गर्ग, कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह बैनीवाल का कहना है कि सेक्टर में वर्षों पहले धार्मिक जगह नहीं थी, जिसके बाद सेक्टरवासियों ने मिलकर आरक्षित जगह को एचएसवीपी विभाग से लिया और यहां मंदिर निर्माण किया। मंदिर निर्माण के लिए देश के विभिन्न मंदिरों के साथ साथ विदेशों के मंदिरों के भी नक्शे देखे गए। वर्तमान में मंदिर कमेटी ही मंदिर की देखभाल व संचालन करती है। मंदिर की साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है। कोरोना काल में भव्य आयोजन नहीं होते। श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही अंदर आने की अनुमति दी जाती है। प्रधान वीके गर्ग ने बताया कि 30 अप्रैल 2007 को तत्कालीन उपायुक्त वी. उमाशंकर की अध्यक्षता में स्वामी दिव्यानंद भिक्षु महाराज ने मंदिर का शिलान्यास किया। मंदिर में धार्मिक आयोजन के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित है। कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण में सेक्टर में रहने वाले विधायक, सांसद जैसे वीआइपी से लेकर सभी सेक्टरवासियों का सहयोग लिया गया है।

chat bot
आपका साथी