शिविर में सेक्टरवासी सीख रहे हैं योगासन

अमर गार्डन सेवा समिति सेक्टर 20 द्वारा अमर हर्बल गार्डन में पांच दिवसी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 09:54 PM (IST)
शिविर में सेक्टरवासी सीख रहे हैं योगासन
शिविर में सेक्टरवासी सीख रहे हैं योगासन

जागरण संवाददाता, सिरसा : अमर गार्डन सेवा समिति सेक्टर 20 द्वारा अमर हर्बल गार्डन में पांच दिवसीय योग शिविर शुरू किया गया। शिविर के चौथे दिन योगाचार्य सुरेश तायल ने साधकों को विभिन्न योगासन करवाए। उन्होंने माइग्रेन, शुगर, मोटापा, सर्वाइकल, जोड़ों के दर्द, ब्लड प्रेशर इत्यादि रोगों के लिए विभान आसन बताए। शिविर के आयोजक एडवोकेट सुरेंद्र सिंह कथूरिया ने बताया कि शिविर को लेकर सेक्टरवासियों में खूब उत्साह है। रोजाना 80 से 100 लोग आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्घाटन डीएसपी संजय बिश्नोई ने किया था। ब्रह्मकुमारी की तरफ से रामनिवास ने कहा कि शारीरिक योग से शरीर ठीक होता है। इस मौके पर मुकेश मंत्री, आयुष विभाग से डा. हेमा राम, बंसी शर्मा, राजेश सोनी, डीपीई आदित्य कुमार, दीपक गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी