टूटी सीवरेज लाइन पर एसडीओ ने जताया संदेह

एसडीओ विशाल ज्याणी ने डिलाइट सिनेमा के नजदीक बिछाई गई सीवरेज लाइन का निरीक्षण किया। इस पर उन्होंने संदेह जताया ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:56 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:56 AM (IST)
टूटी सीवरेज लाइन पर एसडीओ ने जताया संदेह
टूटी सीवरेज लाइन पर एसडीओ ने जताया संदेह

-एसडीओ विशाल ज्याणी ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण

-बोले-मलबा बहुत है, लाइन चलेगी या नहीं, कुछ नहीं कह सकते

संवाद सहयोगी, डबवाली: जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विशाल ज्याणी ने डिलाइट सिनेमा मार्केट में बिछाई गई सीवरेज लाइन पर संदेह जताया है। शुक्रवार को वे निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने गली की खोदाई करवाई तो करीब पांच फीट से ज्यादा गहराई तक मलबा नजर आया। हालात देखने के बाद उन्होंने कहा कि पाइप लाइन कभी भी टूट सकती है। चूंकि पानी के कारण मलबे के नीचे से मिट्टी हटेगी, पत्थर या ईंट टकराने से पाइप टूट सकती है। पिछले दिनों भी ऐसा ही हुआ है। उन्होंने ठेकेदार को पूरी पाइप का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

ज्याणी ने दावा किया कि गली में अन्य जगहों पर गड्ढे खुदवाए गए थे, हालांकि पाइप ठीक नजर आ रही है। ज्याणी ने कहा कि बरसाती मौसम के बाद पाइप लाइन को चालू किया जाएगा, अगर कहीं गड़बड़ नजर आई तो पाइप बदली जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि जरूरी हुआ तो अधिक मलबे वाले भाग में पीवीसी पाइप बिछाई जाएगी।

यह है मामला

डिलाइट सिनेमा मार्केट में स्थित चार गलियों में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य ठेकेदार मंगत राय को अलाट हुआ था। करीब चार माह पूर्व तीन गलियों में ठेकेदार ने पार्टनर राजकुमार नरुला, सतीश चुघ तथा रविद्र बिदु के जरिए पाइप लाइन बिछा दी। अभी कनेक्शन होना शेष था। चार दिन पहले आई 15 एमएम बरसात में पाइप लाइन टूट गई। बरसाती पानी दुकानों की नींव में चला गया था। लापरवाही सामने आने के बाद दुकानदार निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है।

chat bot
आपका साथी