एसडीएम यादव ने नप प्रशासक के तौर पर संभाला कार्यभार, बोले- शहरी क्षेत्र में हो फागिग

एसडीएम डा. जयवीर यादव ने वीरवार को नगर परिषद प्रशासक के रूप मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:21 PM (IST)
एसडीएम यादव ने नप प्रशासक के तौर पर संभाला कार्यभार, बोले- शहरी क्षेत्र में हो फागिग
एसडीएम यादव ने नप प्रशासक के तौर पर संभाला कार्यभार, बोले- शहरी क्षेत्र में हो फागिग

जागरण संवाददाता, सिरसा : एसडीएम डा. जयवीर यादव ने वीरवार को नगर परिषद प्रशासक के रूप में कार्यभार संभाला। नगर परिषद कार्यालय में पहुंचने पर कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक, एक्सईएन अजय पंघाल, एमई सुनील लांबा, जेई राकेश कुमार, मुकेश कुमार व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि क्षेत्र में डेंगू के केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में नगर परिषद के द्वारा फागिग अभियान चलाया जाएगा। पंचायत विभाग के अतिरिक्त फोगिग मशीनें लेकर फोगिग करवाई जाएगी ताकि मच्छरों पर नियंत्रण किया जा सके। इसके साथ ही शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। त्योहारी सीजन में अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष मुहिम शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर परिषद प्रयासरत रहेगी और आमजन को भी स्वच्छता के अभियान से जोड़ा जाएगा। इसके पश्चात एसडीएम ने भगत सिंह खेल परिसर स्टेडियम का जायजा लिया और वहां चल रहे मरम्मत कार्य की समीक्षा की।

chat bot
आपका साथी