एसडीएम ने किया घग्घर के बांधों व लिक चैनलों का निरीक्षण

एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि चैनलों के दोनों किनारों को मजबूत किय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:03 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:03 AM (IST)
एसडीएम ने किया घग्घर के बांधों व लिक चैनलों का निरीक्षण
एसडीएम ने किया घग्घर के बांधों व लिक चैनलों का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि चैनलों के दोनों किनारों को मजबूत किया जाए, ताकि इनमें पानी बहाव की क्षमता बढ़ सके। नदी के तटबंधों व पुलों को भी मजबूत बनाया जाए और किनारों पर उगी घास या झाडिय़ों को साफ करवाया जाए। इसके अलावा भूमिगत पाइपों की भी विशेष निगरानी रखें ताकि लीकेज के कारण तटबंधों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।

एसडीएम ने शुक्रवार को बरसाती मौसम के मद्देनजर बाढ़ से बचाव प्रबंधों को लेकर घग्घर नदी के लिक चैनलों व हेड का निरीक्षण कर रहे थे। एसडीएम ने ओटू हेड से लेकर राजस्थान साइफन तक घग्घर नदी के बांधों का निरीक्षण करते हुए बाढ़ बचाव प्रबंधों को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार ऐलनाबाद अजय कुमार, नायब तहसीलदार रानियां हरीश चंद्र, बीडीपीओ वेद प्रकाश, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, कार्यकारी अभियंता धर्मपाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत दिनों बरसात व आंधी के दौरान नदी के बांधों पर बिजली खंभे टूट या गिर गये हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाए। उन्होंने राजस्थान साइफन में जल खुंभी को तुरंत साफ करवाया जाए और साइफन में जहां पर भी मरम्मत की जरूरत है, उसे ठीक किया जाए।

chat bot
आपका साथी