आज से शुरू होगा सावन, भगवान शिव की पूजा का है विशेष महत्व

जागरण संवाददाता सिरसा भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष फलदायी माना जाने वाला सावन महीन रि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:13 PM (IST)
आज से शुरू होगा सावन, भगवान शिव की पूजा का है विशेष महत्व
आज से शुरू होगा सावन, भगवान शिव की पूजा का है विशेष महत्व

जागरण संवाददाता, सिरसा : भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष फलदायी माना जाने वाला सावन महीन रविवार से शुरू हो रहा है जोकि 28 अगस्त तक चलेगा। पूरा महीन शिवभक्त अपने अराध्य की पूजा अर्चना करेंगे और उन्हें प्रसन्न करेंगे। सावन के महीने में लोग हरिद्वार, गंगोत्री व अन्य स्थानों से कावड़ लेकर आते हैं और भगवान शिव को अर्पित करते हैं परंतु इस बार कोरोना के चलते सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक लगाई हुई है। इस लिए लोग अपने स्थानों पर रहकर ही पूजा करेंगे। ------- 6 अगस्त को है शिवरात्रि

पं. नीरज भारद्वाज ने बताया कि सावन महीने में सोमवार को शिव पूजन का विशेष महत्व होता है। शिव भक्त सोमवार का उपवास रखते हैं। मान्यता है कि सोमवार के 16 व्रत करने से घर में सुख शांति रहती है। इस बार 6 अगस्त को शिवरात्रि पर्व है। सावन की शिवरात्रि के दिन शिव पूजन कल्याणकारी होता है। शिवलिग पर गंगाजल, फल, फूल, बेलपत्र इत्यादि अर्पित कर पूजा की जाती है। आठ अगस्त को हरियाली अमावस्या है जोकि रवि पुष्य योग में हैं। 11 को सिघारा तीज है, 13 अगस्त को नाग पंचमी तथा 22 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर्व है। ------ शिवरात्रि पर शहर के शिवपुरी स्थित भूतेश्वर मंदिर, बाबा तारा कुटिया, गणेश मंदिर, भादरा बाजार स्थित प्राचीन मंदिर, नोहरिया बाजार स्थित शनिदेव मंदिर, सेक्टर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर इत्यादि में पूजा अर्चना होगी।

chat bot
आपका साथी