इनसो के स्थापना दिवस पर चला सैनिटाइजेशन अभियान

छात्र संगठन इनसो के 18वें स्थापना दिवस को जिले में परोपकार एवं साम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 07:47 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:47 AM (IST)
इनसो के स्थापना दिवस पर चला सैनिटाइजेशन अभियान
इनसो के स्थापना दिवस पर चला सैनिटाइजेशन अभियान

जागरण संवाददाता, सिरसा :

छात्र संगठन इनसो के 18वें स्थापना दिवस को जिले में परोपकार एवं सामाजिक कार्य करके मनाया गया। इनसो व जेजेपी के पदाधिकारियों ने पूरे जिले में सैनिटाइजेशन अभियान चलाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तरह जागरूक किया।

सिरसा में सैनिटाइजेशन अभियान की शुरूआत जेजेपी जिला कार्यालय से हुई। इस अवसर पर जेजेपी शहरी जिलाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. हरिसिंह भारी व प्रदेश सचिव सुरेंद्र बैनीवाल ने सैनिटाइजेशन करने वाले ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रैक्टरों ने इनसो जिलाध्यक्ष अमन गिल, विकास कसवां, जेजेपी के युवा शहरी प्रधान दीपक शर्मा के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न बाजारों एवं स्थलों पर सैनेटाइज किया और लोगों को मास्क वितरित कर कोरोना संक्रमण के प्रति बचाव संबंधी परामर्श दिया।

जेजेपी के शहरी जिलाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला ने कहा कि इनसो विगत 18 सालों से न केवल विद्यार्थियों के हितों के लिए कार्य कर रहा है बल्कि सामाजिक कार्यों में भी प्राथमिकता रखे हुए है। उनके साथ योगेश शर्मा, सौरभ शर्मा, तरसेम मिढा, मान सिंह, सतबीर कड़वासरा, दीपक शर्मा, करतार सिंह, ओमप्रकाश, अमन गिल, विकास कस्वां, अधिवक्ता विजय बंसल, अजय बंसल, मोदी, संदीप कंबोज, पूर्व चेयरमैन सुरेश कुक्कू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी