पॉजिटिव केसों को ढूंढने के लिए नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए जा रहे हैं सैंपल

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सैंपलिग पर जोर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 06:17 AM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 06:17 AM (IST)
पॉजिटिव केसों को ढूंढने के लिए नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए जा रहे हैं सैंपल
पॉजिटिव केसों को ढूंढने के लिए नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए जा रहे हैं सैंपल

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सैंपलिग पर जोर दे रहा है। इसी कड़ी में विभाग ने नागरिक अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों की कोरोना जांच भी शुरू की हुई है। इस जांच के द्वारा उन लोगों की पहचान की जा रही है जिनमें लक्षण तो नहीं है लेकिन वे संक्रमित है। इन दिनों में विभाग रोजाना एक हजार से अधिक लोगों के सैंपल ले रहा है। नवंबर महीने तक जहां जिले में एक लाख 42 हजार 687 लोगों के सैंपल लिये थे वहीं दिसंबर महीने में नौ दिनों में 10,842 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं तथा कुल आंकड़ा 1 लाख 53 हजार 529 तक पहुंच गया है। नागरिक अस्पताल में ओपीडी स्लिप काटने वाली खिड़की के पास ही कोरोना जांच के लिए टीम बैठाई गई है जो हर मरीज के सैंपल ले रही है। -------- अस्पताल में आने वाले मरीजों को मुंह पर मास्क लगाकर रखने व शारीरिक दूरी रखने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। महिला पुलिस कर्मी तैनात है जो बिना मास्क दिखाई देने वाले मरीज को मास्क लगाने का निर्देश देती है। साथ ही ओपीडी स्लिप कटवाने, दवाइयां लेने अथवा जांच करवाने के लिए खड़े लोगों को एक दूसरे से निश्चित दूरी पर खड़ा होने के निर्देश देती है। अस्पताल में मुंह पर मास्क न लगाने वालों को 500 रुपये का जुर्माना लगाने के नोटिस भी चस्पा किए गए है। ------- बुधवार को जिले में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 19 मामले सिरसा शहर के है। सोमवार को 1068 लोगों की जांच की गई। अब तक जिले में 7644 संक्रमित मिल चुके हैं। बुधवार को डबवाली में छह, ऐलनाबाद में सात, कालांवाली में पांच केस मिले हैं। इसके अलावा ओढ़ां व नाथूसरी चौपटा में तीन-तीन केस मिले हैं। चौटाला में दो जबकि रानियां व बड़ागुढ़ा में एक-एक केस मिला है। सिरसा शहर में मिले 19 संक्रमितों में नौ राम कालोनी के है। तीन संक्रमित एक ही परिवार के है जबकि शेष उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। इसके अलावा जिला जेल में भी दो केस आए है। इसके अलावा डबवाली रोड पर दो केस मिले हैं। इरा, ए ब्लाक, डीसी कालोनी, अग्रसेन कालोनी, आर्य समाज रोड, सेठ नंद लाल वाली गली में एक एक केस मिला है। ------ कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए नागरिक अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आने वाले मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। ऐसे केस भी सामने आ रहे हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है परंतु वे संक्रमित मिले हैं।

- डा. वीरेश भूषण, डिप्टी सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी