एक सप्ताह में तीसरी बार टूटा सहदेवा मम्मड़ लिक चैनल

घग्गर बणी सहदेवा मम्मड़ लिक चैनल इस सीजन में बरसाती पानी छोड़ने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:42 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:42 AM (IST)
एक सप्ताह में तीसरी बार टूटा सहदेवा मम्मड़ लिक चैनल
एक सप्ताह में तीसरी बार टूटा सहदेवा मम्मड़ लिक चैनल

संवाद सहयोगी, रानियां : घग्गर बणी सहदेवा मम्मड़ लिक चैनल इस सीजन में बरसाती पानी छोड़ने के एक सप्ताह के दौरान तीन बार टूट चुकी है। धोतड़ से खारियां गांव की ओर जा रही लिक चैनल में सोमवार रात दरार आ गई और लगभग 50 एकड़ फसल डूब गई। इससे पूर्व भी पानी छोड़ते ही यह नहर टूट गई थी। शनिवार को भी इस नहर में दरार आ गई थी। सोमवार रात को तीसरी बार दरार आना इस नहर की देखरेख, मरम्मत व साफ सफाई पर सहज ही सवाल उठाती है। हालांकि जिला प्रशासन दावा करता है इस नहर से एक दर्जन गांवों के किसानों के खेतों की प्यास बुझेगी लेकिन जब तक इसके किनारे ही मजबूत नहीं होंगे तब तक यह कार्य सिरे नहीं चढ़ पाएगा। नहर में लगातार दरारें आने के कारण किसानों ने बिजली मंत्री से इसकी शिकायत करने का निर्णय भी लिया है। किसानों के अनुसार अब यदि यह नहर टूटती है तो बिजली मंत्री के समक्ष इस नहर के रखरखाव का मुद्दा उठाएंगे। किसानों का कहना है कि निर्माण कार्य करने के दौरान ही यदि विभागीय अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की समीक्षा व निगरानी की होती तो यह नौबत कभी नहीं आती। ------- जेई बोले पिछले दो साल से बंद पड़ी थी नहर इस संदर्भ में विभाग के कनिष्ठ अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से यह नहर बंद पड़ी थी। इस कारण ही यह समस्या आ रही है। नहर टूटने की खबर मिलते ही वे मौके पर पहुंचकर दरारों को पाटने का कार्य करवा रहे हैं तथा शीघ्र ही इस प्रकार की समस्या आनी बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसानों को पानी मिलने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी